NEW AGE BALENO CAR 2024: यहाँ देखें सभी फीचर्स और कीमत

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने साल 2022 में  NEW AGE BALENO CAR इंडियन ऑटो बाजार में लॉन्च की थी। यह प्रीमियम हैचबैक NEW AGE BALENO CAR लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस कई फीचर्स के साथ तैयार की गई है। जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप 5 कारों की सूची में शामिल है। इसे 100 ज्यादा देशों में लॉन्च किया जा चुका है। कार की महज 2 सालों में ही लगभग 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। आईए NEW AGE BALENO CAR के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

कार NEW AGE BALENO CAR
इंजन 1197cc
फ्यूल टाइप Petrol
एयर बैग्स 6
टॉप स्पीड 140km/h
माइलेज 22km/l
फ्यूल टैंक क्षमता 37L
प्राइस 6.66-9.83L
ऑफिसियल साइट Visit Here

New Age Baleno Car

न्यू एज बलेनो कार में आधुनिक K-सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVT 1197cc क्षमता का इंजन लगाया गया है। जो 4400 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 89 एचपी (66Kw) की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है। यह कार शानदार ड्राइविंग और आरामदायक सफर का अनुभव देती है। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और बेहतरीन ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन कि सुविधा उपलब्ध है। कार के बाजार में 7 कलर ऑप्शन और चार वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा उपलब्ध है।

New Age Baleno Car Features and Specifications

जानकारी के लिए बता दे, कंपनी ने लगभग 1,150 करोड रुपए खर्च करके इसके फीचर्स को और नए डिजाइन को रिबिल्ड किया है। इसकी परफॉमेंस और फीचर्स को अपडेट करते हुए साल 2023 में इसका एक और नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें कई बेहतरीन और आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं।

360 डिग्री व्यू कैमरा

कार का 360 डिग्री व्यू कैमरा अप्रोचिंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन फिचर से लैस है। जो किसी भी चलते-फिरते ऑब्जेक्ट को स्क्रीन पर कैप्चर करने में सक्षम है। यह फीचर न्यू एज बलेनो ड्राइविंग स्पेस को क्लियर व्यू देने के साथ-साथ ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इसके साथ ही यह पार्किंग और भीड़ भाड़ वाली जगह पर भी मदद करता है। स्लो स्पीड (10km/h) में कार चलाने पर फ्रंट व्यू का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।

हेड अप डिस्प्ले ( HUD)

कंपनी ने पहली बार न्यू एज बलेनो सेगमेंट में एडवांस्ड कलर हेड अप डिस्प्ले दी है। जो ड्राइविंग के दौरान कार की स्पीड, फ्यूल इकोनमी, RPM और अन्य कई महत्वपूर्ण डिटेल्स सड़क से नज़र हटाए बिना डिस्प्ले पर ही मॉनिटर की जा सकती है। जो सड़क हादसों को कम करने में मददगार है।

नई टेक्नोलोजी से लैस इन्फोटेनमेंट सिस्टम

न्यू एज बलेनो कार में 9 इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो हाई डेफिनेशन डिस्प्ले, एडवांस्ड वॉइस एसिस्ट के साथ-साथ कस्टम यूजर इंटरफेस की सुविधा से लैस है। इसके अलावा कार में नेक्स्ट जेनरेशन टेलीमेटिक्स सिस्टम दिया गया है। जो कार में इनबिल्ड फैसिलिटी के रूप में उपलब्ध है।

सुजुकी कनेक्ट एप के जरिए कार की सिक्योरिटी, ड्राइविंग बिहेवियर, ट्रिप्स, कार अलर्ट और रिमोट ऑपरेट सहित लगभग 40 से ज्यादा बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है। जो ड्राइवर के साथ-साथ सवारी को भी सर्वश्रेष्ठ ट्रिप का एक्सपीरियंस देते हैं।

इनके अलावा कार में सामान्य फीचर्स के तौर पर पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशन, पैसेंजर और ड्राइविंग एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED टेलाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, एलॉय व्हील्स और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स शामिल है।

New Age Baleno Car Top Speed And Mileage

यह एक तेज रफ्तार कार है। जिसकी अधिकतम स्पीड लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचती है। इसका एवरेज माइलेज 22.35 लीटर से 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहता है। जो लगभग 37 लीटर क्षमता की फ्यूल टंकी के साथ तैयार की गई है।

New Age Baleno Car Price in 2024

यह कार 4 वेरिएंट में लॉन्च की गई है। जिसका बेस वेरिएंट लगभग 6.66 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर टॉप वेरिएंट 9.83 लाख तक पहुंचता है। जिसका पैट्रोल वेरिएंट के साथ साथ CNG वेरिएंट भी लॉन्च हो चुका है। यह कार Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और Maruti FRONX से बाजार में मुकाबला कर रही है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment