New Honda Amaze: हाईटेक फीचर्स से देगी सुजुकी डिजायर को कड़ी टक्कर, पुराने मॉडल से मिलेगा एकदम अलग अनुभव

होंडा ने अपने फोर व्हीलर सेगमेंट में एक और नई दमदार सेडान कार New Honda Amaze शामिल की है। जिसमें कई हाईटेक फीचर्स, जबरदस्त डिजाइन, पावरफुल इंजन और अन्य कई खूबियां देखने को मिलेगी। यह कार आज 4 दिसंबर को लॉन्च की गई है। जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस नई कॉम्पेक्ट सेडान कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कंपनी ने सीधे रूप से मारुति सुजुकी डिजायर से मुकाबला कराने के लिए यह नई कार (होंडा अमेज) लॉन्च की है। आइए इसके फीचर्स और कीमतों के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

New Honda Amaze लॉन्च हुई

होंडा द्वारा अपनी सबसे पॉपुलर सब कॉम्पेक्ट सेडान कार की तीसरी पीढ़ी होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च कर दिया है। कार का पहला संस्करण साल 2013 में लॉन्च किया गया था। जिसने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया था। इसके बाद कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत और सुरक्षा फीचर्स को ध्यान में रखते हुए साल 2018 में इसका एक और अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च किया। जिसने भी बाजार में जबरदस्त सफलता हासिल की।

होंडा अमेज के दोनों मॉडल की अब तक भारतीय बाजार में लगभग 5.8 लाख से भी ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी है। अब कंपनी ने होंडा अमेज की तीसरी पीढ़ी का मॉडल New Honda Amaze भी लॉन्च कर दिया है। जो अपने पुराने दोनों मॉडल से एकदम अलग और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन का वादा करती है। 

नई होंडा अमेज डिजाइन और लुक

कार को होंडा सिटी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जो कंपनी का सबसे मजबूत ढांचा माना जाता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे कार क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी। कार का डिजाइन भी काफी अलग और आकर्षक नजर आ रहा है। जिसमें आधुनिक फ्रंट डिजाइन, एलइडी हेडलैंप, होंडा की एलिवेट SUV से मिलता जुलता डीआरएल से गिरा हुआ हेक्सागोनल ग्रिल दिखाया गया है। जो इसके डिजाइन को और ज्यादा बेहतर बनाता है। वही कार के रियर डिजाइन को भी पुराने मॉडल से अलग दिखने की कोशिश की गई है। जिसमें फीचर-पैक-केबिन भी मिलने वाला है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें कई हाईटेक फीचर्स और लगभग 416 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा। ताकि ड्राइवर और सवारियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिल सके।

कार के फीचर्स और वेरिएंट

कंपनी ने अपनी इस दमदार कार को तीन वेरिएंट Honda Amaze V, Honda Amaze VX और Honda Amaze ZX में पेश किए है। जिनके फीचर्स की बात करें तो इनमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन, टाइप-C सपोर्ट, वॉयरलैस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, ADAS सूट और रियर AC वेंट जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं।

New Honda Amaze इंजन पॉवर

होंडा अमेज कार में पुराने मॉडलों के समान ही 1199CC के 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। मगर इसके इंजन को E20 ईंधन के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। जो इसे पुराने मॉडलों से अलग बनाता है। यह इंजन लगभग 87.7 bhp की पावर और 110Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और CVT दोनों ही विकल्प देखने को मिलेंगे।

कार का मैनुअल वेरिएंट लगभग 18.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। जबकि CVT वेरिएंट में लगभग 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है।

कितनी है कीमत: New Honda Amaze Price

कंपनी ने कार की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है। यह कार मात्र 7 लाख 99 हजार 900 रुपए एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च हुई है। जिसको तीनों वेरिएंट्स और दोनों मॉडल की कीमतों की सूची नीचे दी गई है। कार के पुराने दोनों मॉडल 7.23 लाख से 9.9 लाख एक्स शोरूम कीमत के बीच बिक रहे हैं. ऐसे में कंपनी ने यह नई कार काफी सस्ते दामों में ही लॉन्च कर दी है. जो ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनेगी और दूसरी गाड़ियों से तगड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। 

New Honda AmazeVXVZV
MT7,99,900/-9,09,900/-9,69, 900/-
CVT9,19,900/-9,99,900/-10,89,900/-
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment