New Maruti Suzuki Dzire 2024 Features in Hindi: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा अपनी टॉप सेलिंग कार की चौथी जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर 11 नवंबर को लांच होने के लिए तैयार है। कार के फीचर्स, इंटीरियर, एक्सटीरियर और अन्य खास जानकारी सामने आ चुकी है। यह कार किफायती कीमत में लांच होने के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स की पेशकश करेगी। आईए मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारें में विस्तार से जानकारी लेते है.
Table of Contents
New Maruti Suzuki Dzire 2024 Features in Hindi
नई मारुति सुजुकी डिजायर सेडान सेगमेंट में शामिल होगी। यह कंपनी की दूसरी कार है। जो जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस होगी। इसे 1.2 लीटर 3 सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ तैयार किया गया है। जो लगभग 80 bhp की अधिकतम पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ एक AMT विकल्प भी दिया जाएगा।
फीचर्स के मामले में यह कार पुराने मॉडल की तुलना में एक कदम आगे होगी। जिसे आधुनिक तकनीकी से लैस फीचर्स के साथ सजाया गया है। कार में आक्रामक डिजाइन में फ्रंट बंपर, LED हैडलाइट्स, रियर पार्किंग सेंसर, होरिजेंटल DRLs लाइट्स, नए डिजाइन में तैयार किये गए फॉग-लैंप हाउसिंग, 360 डिग्री कैमरा, होरिजेंटल प्लेट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल, शार्क फिन एंटीना, क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-नुमा एलइडी लाइट और बूट लीटर स्पॉइलर जैसे कई मुख्य फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंटीरियर फीचर्स
कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें बेज और ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड का फ़ॉक्स वुड एक्सेंट लगाया गया है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ वायरलेस कंपैटिबिलिटी से सुसज्जित 9 इंच की टच स्क्रीन मिलने वाली है। एयर कंडीशनिंग, रियर वेंट्स और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे इंटीरियर फीचर्स ड्राइवर के साथ-साथ सवारी को भी सुविधाजनक सफर का अनुभव कराएंगे।
सुरक्षा फीचर्स से समझौता नहीं
नई मारुति सुजुकी डिजायर कार खासकर फैमिली के इस्तेमाल के लिए लॉन्च की जा रही है। जो किफायती कीमत में होने के चलते मिडिल क्लास लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। जहां परिवार की बात हो वहां कंपनी सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं कर सकती। मारुति की यह नई डिजायर ड्राइवर के साथ-साथ सवारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6 एयरबैग के साथ तैयार की गई है। इसके अलावा NCAP द्वारा कार क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यानी यह कार एडल्ट्स के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए भी काफी सुरक्षित मानी जा रही है।
बेहतर माइलेज
यह नई कार 4 वेरिएंट (LXi,ZXi Plus, VXi, और ZXi) और 7 कलर विकल्प (स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ब्लूइश ब्लैक, नटमेग ब्राउन,मैग्मा ग्रे गैलेंट रेड, और एलयूरिंग ब्लू) में लॉन्च की जाएगी। नए मॉडल में ज्यादा दमदार इंजन लगाया गया है। जिसके बाद इसके माइलेज में भी सुधार हुआ है। नए मॉडल के CNG वेरिएंट में औसत माइलेज 33.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम मिलने वाला है। साथ ही पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में भी ज्यादा बेहतर माइलेज रेंज मिलेगा।
मारुति सुजुकी डिजायर 2024 कीमत
मारुति सुजुकी डिजायर 2024 की पकीमत को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर बाजार जानकारों के मुताबिक कार की एक्स शोरूम कीमत 6,70,000 रुपए से शुरू होने वाली है। हालांकि कंपनी ने कार के लिए एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ₹11000 के टोकन के साथ बुक किया जा सकता है।
यह कार बाजार में लॉन्च होते ही कॉन्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर जैसी गाड़ियों से सीधा मुकाबला करेगी।












