मारुति सुजुकी अपनी सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर का चौथा जेनरेशन 11 नवंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च होने से पहले ही कार से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। जिसमें कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की जा रही है। आईए जानते हैं यह नई कार पुराने मॉडल की तुलना में कितनी बेहतर होगी? और क्या कुछ अलग मिलने वाला है? साथ ही जानेंगे कार की अनुमानित कीमत और इसके फीचर्स।
Maruti Suzuki Dzire 2024
नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी द्वारा अपनी टॉप सेलिंग कार का अपग्रेडेड मॉडल New Maruti Suzuki Dzire 2024 लॉन्च किया जा रहा है। यह कार सेडान सेगमेंट में जगह बनाएंगी। लीक तस्वीरों से जानकारी मिलती है कि यह कार काफी आकर्षक और बेहतरीन डिजाइन में तैयार की गई है। साथ ही इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ बदलाव किये गए हैं। कार लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी गई है। काफी आकर्षक लुक होने के चलते कार की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रही है।
दमदार इंजन के साथ मिलेगा बेहतरीन प्रदर्शन
Maruti Suzuki कि यह दूसरी कार होगी जो Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। मारुति सुजुकी डिजायर अपग्रेडेड मॉडल 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस होगी। जो 101.8Nm से 111.7Nm का अधिकतम टॉर्क और 69 से 80 bhp की पावर उत्पन्न करता है। यह इंजन मारुति सुजुकी स्विफ्ट में भी इस्तेमाल किया गया है। कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक AMT विकल्प मिलने वाला है।
कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसका औसत माइलेज 24-25 किलोमीटर प्रति लीटर तक रहने वाला है।
कैसा है इंटीरियर और एक्सटीरियर
तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग और नया है। इसके फ्रंट में बिल्कुल नया फेसिया है। नए डिजाइन की ग्रिल (ऑल न्यू 7 स्लॉट) और हेडलैंप-फोगलैंप सेटअप लगाया गया है। इसके अलावा LED DRL के साथ-साथ हेडलाइट, नए डिजाइन के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर, रियर में नए टेलगेट डिजाइन के साथ वाई-शेप एलईडी टेललैंप देखने को मिलेंगे।
सुजुकी डिजायर के केबिन को भी नयापन दिया गया है। 2024 स्विफ्ट की तरह डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा। साथ ही MID स्क्रीन और एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।
New Maruti Suzuki Dzire 2024 Features
पुराने मॉडल की तुलना में यह कार ज्यादा फीचर्स की पेशकश करेंगे। इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ नया 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। यह पहली बार होगा। जब मारुति डिजाइन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा मिलने वाली है।
कब होगी लॉन्च
मारुति की यह नई कार 11 नंबर को आधिकारिक रूप से लांच की जाएगी। हालांकि कई डीलरशिप पर कार को देखा जा चुका है। यानी लॉन्च से पहले ही यह कार डीलरशिप पर पहुंचा दी गई है। जिसमें कुल चार वेरिएंट जेडएक्सआई, वीएक्सआई, एलएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस देखने को मिलेंगे। साथ ही कार को 7 मोनो कलर ब्लूइश ब्लैक, नटमेग ब्राउन, गैलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और एलयूरिंग ब्लू विकल्प में लॉन्च किया जाए।
नई मारुति सुजुकी डिजायर कीमत
सुजुकी की इस नई आगामी कार की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से अधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। मगर अनुमानित रूप से यह कार लगभग 6 लाख 17 हजार एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर टॉप वेरिएंट 10 लाख 49 हजार तक पहुंच सकती है। कार की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मात्र ₹11000 के टोकन अमाउंट के साथ एडवांस बुकिंग की जा सकती है।