Hero Motocorp ने मई 2024 में अपनी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर के नए वर्जन New Splendor Plus XTEC को इंडियन ऑटो बाजार में उतारा है। यह नया अपडेटेड मॉडल अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस और आकर्षक फीचर्स की पेशकश करता है। पुरानी मॉडल की तुलना में इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ बदल चुके हैं। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
बाइक | New Splendor Plus XTEC 2.0 |
इंजन क्षमता | 97.2 cc |
फ्यूल टंकी क्षमता | 9.8L |
टॉप स्पीड | 87km/h |
माइलेज | 73km/l |
टोटल वजन | 112 kg |
प्राइस | 82,911/- |
ऑफिसियल साइट | Click here |
New Splendor Plus XTEC 2.0
New Splendor Plus XTEC 2.0 Bike में कई प्रीमियम और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह बाइक 100 सीसी क्षमता के एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर (OHC) इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 8000 आरपीएम पर 5.9 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। यह पावरट्रेन i3S स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम के साथ काम करता है। मौजूदा समय में यह नया मॉडल 3 डुअल-टोन ग्लॉस ब्लैक, मैट ग्रे और ग्लॉस रेडमी उपलब्ध है।
New Splendor Plus XTEC 2.0 नए अपडेट्स
बाइक का डिजाइन काफी बड़े बदलाव के साथ देखने को मिलता है। जिसमें मुख्य रूप से HIPL (हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैंप) के साथ LED हेडलैंप और H आकार सिग्रेचर टेल लाइट देखने को मिलती है। इसके अलावा पुरानी मॉडल का पॉपुलर सिल्हूट नए मॉडल में भी बरकरा रखा गया है। जो देखने में काफी आकर्षक लगता है।
यह बाइक लेंथ 2000mm, चौड़ाई 720mm हाइट 1052mm, व्हीलबेस 1236mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm के डाइमेंशन में तैयार की गई है।
New Splendor Plus XTEC 2.0 Features
बाइक के नए अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ sms, कॉल और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ईको इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर भी देखने को मिलता है। सुरक्षा पिक्चर्स की बात करें तो बाइक में हेजर्ड लाइट देखने को मिलती हैं।
बाइक में USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीड ट्रैक्टर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, लंबी सीट और हिंज-टाइप डिजाइन के साथ ग्लवबॉक्स सुविधाजनक अनुभव देता है। इन सबसे अलग डुअल टोन पेंट स्कीम बाइक को नयेपन के साथ रिप्रेजेंट करती है।
अधितकम स्पीड और माइलेज
यह बाइक 9.8 लीटर की फ्यूल टंकी क्षमता के साथ तैयार की गई है। जिसके सहित इसमें लगभग 112 किलोग्राम वजन है। बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड 87 किमी प्रति घंटा पहुंचती है। जिसका एवरेज माइलेज 73 किलोमीटर प्रति लीटर है। नया अपडेटेड मॉडल पुराने की तुलना में काफी शानदार माइलेज की पेशकश करता है। जो इसकी रनिंग कॉस्ट को काफी हद तक कम करने के लिए जिम्मेदार है।
New Splendor Plus XTEC 2.0 Price
बाइक की कीमत की बात करें, तो यह बाइक मौजूद समय में 82,911 रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ उपलब्ध है। जो फाइनेंस कराने पर लगभग 870 रुपए प्रति महीना EMI प्लान के साथ खरीदी जा सकती है।
यह बाइक बाजार में लांच होने के बाद 100 सीसी क्षमता वाली अन्य बाइक्स जैसे TVS Radeon, Bajaj CT110X, Honda Shine 100, TVS Star City Plus, Honda Livo, Bajaj Platina 110 और Hero Passion Plus जैसी बाइक से तगड़ी टक्कर ले रही है।