New Triumph Daytona 660 Bike Launched: यह सुपर स्पोर्ट्स बाइक देगी कावासाकी निंजा को टक्कर

ब्रिटिश प्रिमियम वाहन निर्माता कम्पनी द्वारा हाल ही में अपनी पॉपुलर New Triumph Daytona 660 Bike का नया अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह शानदार लग्जरी प्रीमियम और आकर्षक डिजाइन में तैयार की गई हैं। जो अपने पुराने मॉडल से काफी अलग और बेहतरीन परफॉर्मेंस की पेशकश करती है। बेशक यह बाइक काफी एक्सपेंसिव है। मगर इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते इसे बाज़ार में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आईए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

बाइक New Triumph Daytona 660 Bike 
इंजन 660CC
टॉप स्पीड 260km/h
माइलेज 20km/L
राइडिंग मोड्स 3 (स्पोर्ट, रोड और रेन)
प्राइस 9.72L
Site Click Here

New Triumph Daytona 660 Bike

यह बाइक 660 सीसी क्षमता के लिक्विड कूल्ड इन 3 लाइन सिलेंडर के साथ तैयार की गई है। जो 11250 आरपीएम पर 95 PS की पावर और 8250 आरपीएम पर 69Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से अटैच किया गया है। जिसमें आगे की तरफ चार पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310 एमएम की डिस्क और पीछे की ओर सिंगल पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220 एमएम की डिस्क देखने को मिलती है।

New Triumph Daytona 660 Bike Features

बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. जिनमें मुख्य तौर पर LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रैश बार्स, ड्यूल चैनल ABS, फोन और म्यूजिक कंट्रोल (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम अंडरसीट यूएसबी सॉकेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल, ओहलिन के रियर शॉक एब्जॉर्बर, शोवा फ्रंट फोर्क्स जैसी सुविधाएँ देखने को मिलती है.

New Triumph Daytona 660 Top Speed & Mileage

इस नई अपडेटेड बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 260 किलोमीटर प्रति घंटा है। जिसे 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.3 सेकंड जबकि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.7 सेकंड्स का समय लगता है। यह बाइक एवरेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। बाइक में 14 लीटर की बड़ी फ्यूल टंकी लगाई गई है। जिसके सहित बाइक में कुल 201 किलोग्राम वजन है। यह तीन कलर विकल्प में उपलब्ध हैं।

न्यू ट्रायंफ डेटोना 660 डिज़ाइन

जानकारी के लिए बता दे, नया मॉडल पूरी तरह से नई डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। मगर फिर भी इसका नया डिजाइन थोड़ा बहुत डिटोना 675 मॉडल से मैच होता है। जिसमें ट्रांसपेरेंस विंडस्क्रीन के साथ स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन को ओर भी ज्यादा आकर्षक बनाती है। यह देखने में सुपर स्पोर्ट्स बाइक की तरह नजर आती है। जिसे ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्टस 660 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जिसका डाइमेंशन निम्न प्रकार से है।

सीट की ऊंचाई810 mm
बाइक की लम्बाई 2084 mm
कुल चौड़ाई736 mm
कुल ऊंचाई1145 mm
वीलबेस1426 mm

New Triumph Daytona 660 Price

बता दे ट्रायंफ डेटोना 660 न्यू मॉडल की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 9,72,000 से शुरू होती है यह एक एक्सपेंसिव बाइक है। जो बाजार में उतरते ही  कावासाकी निंजा 650, होंडा सीबीआर 650R, अप्रिलिया आरएस 660, और आगामी यामाहा R7 जैसी बाइक से सीधा मुकाबला करेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment