OLA का डबल धमाका! आ गया है भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA Gig And OLA S1 Z करंगे बजट सेगमेंट में राज, कीमत मात्र ₹39,999 से शुरू

देश की सबसे बड़ी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये हैं। जिनका नाम OLA Gig And OLA S1 Z है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर लॉन्च हुए हैं। जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 39,999 रुपए रखी गई है। इनकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए इनके फीचर्स और कीमतों के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

ओला ने लांच किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में हर तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। मगर ओला ने अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और आसान बनाने के लिए सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारे हैं। जिनमें OLA Gig, Gig Plus, OLA S1 Z और S1 z Plus वेरिएंट लॉन्च किये हैं। जिनकी बेस कीमत मात्र 39,999 है। जिसके बाद OLA Gig बेस वेरिएंट देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर बना है।

OLA Gig Electric Scooter 

ओला गिग को खासकर कम दूरी वाली राइड्स के लिए तैयार किया है। जो एक मजबूत फ्रेम, आसान डिजाइन, पर्याप्त पेलोड क्षमता के साथ आवश्यक सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 1.5 kWh क्षमता का रिमूवेबल बैटरी पैक लगाया गया है। जो सिंगल चार्ज में लगभग 112 किलोमीटर की रेंज देगा। यह खासकर B2B बिजनेस के क्षेत्र में उपयोगी साबित होगा। जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 39,999 है। 

OLA Gig Plus Electric Scooter

यह स्कूटर भी 1.5 kWh क्षमता के बैटरी पैक से लैस है। मगर इसमें ड्यूल और सिंगल (रिमूवेबल) दो बैटरी विकल्प पेश किये गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 81 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगा। जबकि दोनों बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 157 किलोमीटर तक पहुंचेगी। OLA Gig Plus Electric Scooter की एक्स शोरूम कीमत 49,999 रुपए रखी गई है।

OLA S1 z Electric Scooter

OLA S1 z Electric Scooter में 1.5 kWh क्षमता की रिमूवेबल ड्यूल बैटरी लगाई गई है। जिसे 2.9 kW क्षमता के हब मोटर के साथ जोड़ा गया है। स्कूटर की प्रमाणित रेंज 146 किलोमीटर (75 Km/बैटरी) बताइए जा रही है। जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ता है। यह स्कूटर 1.8 सेकंड में ही 0 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की जबकि 4.8 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले और फिजिकल चाबी देखने को मिलेगी। यह स्कूटर निजी इस्तेमाल के लिए शानदार विकल्प बनेगा। जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹59,999 रुपए रखी गई है।

OLA S1 z Plus Electric Scooter

S1 z Plus स्कूटर में काफी मजबूत बॉडी, ज्यादा वजन उठाने की क्षमता और मल्टी पर्पज स्टोरेज की सुविधा देखने को मिलेगी। यह स्कूटर व्यापारिक और निजी दोनों ही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसमें 1.5 kWh क्षमता की रिमूवेबल ड्यूल बैटरी पैक लगाया गया है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 146 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगा। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने वाली है। जो केवल 1.8 सेकंड में ही 0 से 20 और 4.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू सकता है। यह स्कूटर 64,999 रुपए एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

स्कूटर का नामसिंगल चार्ज रेंजकीमत
OLA Gig 112 किलोमीटर39,999/-
OLA Gig Plus157 किलोमीटर49,999/-
OLA S1 Z146 किलोमीटर59,999/-
OLA S1 Z Plus146 किलोमीटर64,999/-

एडवांस बुकिंग और डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल के बयान के मुताबिक इन चारों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी अप्रैल और मई 2025 में शुरू होगी। जिनकी एडवांस बुकिंग अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 499 रुपए के टोकन के साथ की जा सकती है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment