Ola Electric ने लॉन्च की Ola Roadster Electric Bike: सिंगल चार्ज में देगी 579 Km की रेंज  

By: khabardaari.com

On: Saturday, August 17, 2024 1:42 PM

Ola Roadster Electric Bike Launched
Google News
Follow Us

15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक द्वारा संकल्प इवेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बाइक के तीन मॉडल पेश किए गए हैं। जिनमें बेस मॉडल रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो देखने को मिलते हैं। बाइक काफी आकर्षक डिजाइन और शानदार रेंज की पेशकश करती है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ola Roadster Electric Bike Launched 

लंबे समय के इंतजार के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ओला रोडस्टर को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। बाइक के सभी वेरियंट्स अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ तैयार किए गए हैं। जिसका बेस मॉडल यानी ओला रोडस्टर एक्स 75,000 रूपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होता है। जबकि इसका टॉप मॉडल 2 लाख 50 हज़ार एक्स शोरूम कीमत तक पहुंचता है। 

Ola Roadster Electric Bike Price 

Ola Roadster X Model: यह मॉडल तीन बैटरी पैक 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh के साथ लॉन्च किया गया हैं। जिनकी कीमतें क्रमश: 74,999 एक्स शोरूम, 84, 999 रूपये और 99,999 रूपये हैं। 

Ola Roadster : यह मॉडल भी तीन बैटरी विकल्प के साथ तैयार किया गया है। जिसमें 3kWh (104,999 रूपये), 4.5 kWh (1,19,999 रूपये), और 6 Kwh (1,39,999) रूपये वेरियंट्स उपलब्ध हैं। 

Ola Roadster Pro: यह वेरिएंट केवल दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। जिनकी कीमत 1,99,999 (8kWh), और 2,49,999 रूपये (16kWh) हैं। 

Ola Roadster Electric Bike Range 

जानकारी के लिए बता दे, बैटरी क्षमता और कीमतों के अलावा बेस और मिड वेरियंट लुक और डिजाइन में एक दूसरे से काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं। ओला रोडस्टर एक्स का टॉप मॉडल (4.5kWh) एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 200 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगा। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। 

मिड मॉडल रोडस्टर (6kWh) वेरियन्ट में 13 kW की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलती है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 248 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और 126 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम स्पीड देती है। 

Roadster Pro: बाइक के टॉप वेरियंट (16kWh) में 52kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है। यह बाइक सिंगल चार्ज में 579 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने के लिए सक्षम है। जिसकी टॉप स्पीड 194 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचती है। यह बाइक केवल 1.6 सेकंड्स में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है। 

Ola Roadster Electric Bike Features 

बाइक के बेस वेरियंट में स्पोर्ट्स, इको और नॉर्मल तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा 4.6 इंच की LCD डिस्पले, ओला मैप्स नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

बाइक के मिड वेरियंट ओला रोडस्टर एक्स में 4 राइडिंग मोड्स इको, हाइपर, स्पोर्ट और नॉर्मल के साथ-साथ 6.8 इंच की TFT डिस्पले, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, पार्टी मोड, क्रूज कंट्रोल, कृत्रिम Ai असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

बाइक के रोडस्टर प्रो वेरियंट में 10 इंक का बड़ा TFT डिस्प्ले, मिड वेरियंट की तरह 4 राइडिंग मोड्स, और दो कस्टमाइजेबल मोड्स का विकल्प भी दिया गए हैं। इसके अलावा सभी वेरियंट्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स कॉमन देखने को मिलते हैं। 

Leave a Comment