पाताल लोक सीजन 2 आज 17 जनवरी को OTT पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसमें एक बार फिर जयदीप अहलावत अपने हाथीराम चौधरी के किरदार के साथ वापसी करने वाले हैं। पाताल लोक का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था। जो दर्शकों को पसंद खूब आया। इसके बाद से ही पाताल लोक सीजन 2 का हर कोई इंतजार कर रहा था। जो अब कहीं जाकर पूरा होने वाला है। आइये जानते हैं पाताल लोक सीजन 2 कब और किस समय OTT पर रिलीज किया जाएगा।
Pataal Lok Season 2 Release Time (पातल लोक सीजन 2 कितने बजे रिलीज होगा)
पाताल लोक सीजन 2 हाथीराम चौधरी के किरदार के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है। जो एक चतुर पुलिस अधिकारी है। हाथीराम को एक हाई प्रोफाइल अपराध की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है। मगर वह खुद इस मामले में फँसकर अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया में पहुंच जाता है। और विदेशी जमीन पर हाथीराम चौधरी की खुद की जान खतरे में पड़ जाती है। अब हाथीराम चौधरी खुद की जान कैसे बचाएगा? और इस हाई प्रोफाइल आपराधिक मामलें में और क्या-क्या होने वाला है? यह तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा। पाताल लोक सीजन 2 आज 17 जनवरी को मध्य रात्रि अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दी जाएगी।
पाताल लोक सीजन 2 में कौन कौन है
पाताल लोक सीजन-1 के मुख्य किरदार हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत), इश्वाक सिंह (इमरान अंसारी) और गुल पनाग की वापसी होगी। जबकि नए चेहरों में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ नजर आने वाले है. सीरीज का डायरेक्शन अविंश अरुण धावरे द्वारा किया गया है। बबीता आशीवाल और कर्णेश शर्मा सीरीज के निर्माता हैं.