PM Modi Launches 38th National Games in Dehradun जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का उत्साह और ज्यादा बढ़ा दिया। इस भव्य खेल आयोजन में 32 अलग-अलग देशों से करीब 10000 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए कमर कर चुके हैं। जिसमें विजेताओं के लिए 450 स्वर्ण पदक और इतने ही रजत और कांस्य पदक रखे गए हैं।
PM Modi Launches 38th National Games in Dehradun
38वें नेशनल गेम्स का आयोजन आज 28 जनवरी 2025 को शुरू हुआ है। जो 14 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। पीएम मोदी ने गोल्फ कोर्ट में स्टेडियम का चक्कर लगाकर इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया है। उन्हें पारंपरिक पहाड़ी टोपी, शॉल, शुभंकर “मौली” का स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया गया है। इस दौरान स्टेडियम में लगभग 25,000 दर्शक मौजूद थे।
साथ ही खेल आयोजन के आगाज में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से और उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य भी उपस्थित थी। इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के प्रमुख क्रिस जेंकिंस भी इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने।
18 दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के दौरान उत्तराखंड के साथ अलग-अलग शहरों में खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिनमें भारतीय संस्कृति, कौशल और विरासत परंपराओं का शानदार दृश्य देखने को मिलेगा।
खिलाड़ियों की जोरदार टक्कर, नीरज चोपड़ा नहीं होंगे शामिल
इन खेलों में ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, शूटर स्वप्निल कुसाले और बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू और मनु भाकर जैसे कई दिग्गज इस बार खेलों का हिस्सा नहीं होंगे। इससे युवा और उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का बेहतरीन मौका मिलेगा