भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे क्रिएटिव और सफल निर्माताओं में से एक राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) ने पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज और फिल्मों की दुनिया में धमाकेदार छाप छोड़ी है। बतौर ‘राज एंड डीके’ की जोड़ी में उन्होंने ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, और ‘स्त्री’ जैसी हिट प्रोजेक्ट्स दिए हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। उनके यूनीक निर्देशन स्टाइल और शानदार स्क्रिप्ट राइटिंग ने न केवल ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई है। बल्कि उनकी नेटवर्थ में भी तगड़ी बढ़ोत्तरी हुई है. चलिये Raj Nidimoru net worth 2025 के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Raj Nidimoru Net Worth 2025
Raj Nidimoru Net Worth 2025 की बात करें तो राज निदिमोरु की अनुमानित नेट वर्थ 2025 में लगभग 100 करोड़ रूपये बताई जाती है। यह संपत्ति उनकी फिल्मों, वेब सीरीज, ब्रांड प्रमोशन और अन्य स्रोतों से अर्जित की गई है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी D2R Films के माध्यम से उन्होंने कई सफल प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया है। जिससे उनकी आय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
राज निदिमोरु की आय के मुख्य स्रोत हैं (Raj Nidimoru Income Source)
राज निदिमोरु की कमाई का मोटा हिस्सा उनकी वेब सीरीज और अन्य OTT प्रोजेट्स से आता है. यहाँ राज की कमाई के स्रोतों के जानकारी दी गई हैं: –
- फिल्म और वेब सीरीज : राज ने ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, गन्स एंड गुलाब जैसी हिट वेब सीरीज और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों के निर्माण से उन्हें बड़ी कमाई हुई है। वे D2R के मालिक है।
- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ डील्स: नेटफ्लिक्स के साथ राज की मल्टी-ईयर क्रिएटिव पार्टनरशिप है, जिसके तहत वे लगातार कई नए प्रोजेक्ट्स का निर्माण कर रहे हैं।
- ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इवेंट्स: वे कई ब्रांड्स से जुड़े है. और इंडस्ट्री इवेंट्स में भाग लेते हैं, जिससे उनकी अतिरिक्त आय होती है।
राज निदिमोरु का सोशल मीडिया से दबदबा
राज निदिमोरु सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2.5 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपने आगामी प्रोजेक्ट्स, शूटिंग के बिहाइंड-द-सीन मोमेंट्स और पर्सनल लाइफ से जुड़ी पोस्ट्स साझा करते हैं। उनकी मजबूत साफ़ ब्रांड छवि के चलते उन्हें सोशल मीडिया प्रमोशन मिलते है. जिससे भी उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है।