23 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले Ranji Trophy 2025 मैच में टीम इंडिया के धार विराट कोहली ने खेलने से मना कर दिया है। दूसरी ओर केएल राहुल के भी इस मैच में खेलने के आसार कम ही है। हाल ही में बीसीसीआई ने नई नीति जारी की थी। जिसके मुताबिक सभी खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया था। आइये जानते हैं विराट कोहली और केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी मैच न खेलने के पीछे क्या वजह दी है?
रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे विराट और केएल राहुल (Virat Kohli & KL Rahul Skip Ranji Trophy 2025)
बीते गुरुवार बीसीसीआई की ओर से सभी खिलाड़ियों के लिए कुछ नई नीतियां लागू की गई थी। जिसके मुताबिक सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मैच खेलना होगा। बावजूद इसके अगर कोई खिलाड़ी मैदान में उपलब्ध नहीं होना चाहता तो उसे समय रहते इसकी वजह बताते हुए राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के परमिशन लेनी। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) को लेकर विराट कोहली और केएल राहुल ने यह साफ कर दिया है कि वे 23 जनवरी को मैदान में नहीं उतरेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने इसकी वजह चोट बताई है।
विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं
विराट कोहली ने राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष को रणजी ट्रॉफी 2025 के मैच में शामिल न होने की वजह बताई है कि उनकी गर्दन में काफी दर्द है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद 8 जनवरी को विराट कोहली ने इंजेक्शन भी लगवाया था। मगर अभी भी उनकी गर्दन में लगातार दर्द की शिकायत है। जिसके चलते वे रणजी ट्रॉफी (राजकोट में दिल्ली के खिलाफ) मैच नहीं खेलेंगे। विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली थी।
दूसरी ओर केएल राहुल ने भी अपनी कोहनी में चोट लगने का कारण देते हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) में खेलने से मना कर दिया है। वह बेंगलुरु में पंजाब के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे।