Raptee.HV इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी पहली Raptee T30 Electric Bike लॉन्च कर दी गई है। यह दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। जो सीसीएसी2 चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें सुपरफास्ट डीसी चार्जिंग और कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। जो सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देगी। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किये गए हैं। आइये Raptee T30 बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Raptee T30 Electric Bike Launched
Raptee.HV की पहली इलेक्ट्रिक बाइक अधिकारिक तौर पर घरेलू बाजार में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह बाइक उस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से तैयार की गई है। जिस टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिक कार्स तैयार की जाती है। यह बाइक 250 से 300 सीसी क्षमता की ICE पेट्रोल बाइक के समान परफॉर्मेंस का वादा करती है। जो दो वेरिएंट (टी30 और टी30 स्पोर्ट्स) और चार कलर विकल्प में लॉन्च की गई है। हालांकि दोनों ही वेरिएंट की कीमतों में कोई खास अंतर नजर नहीं आता।
डिज़ाइन और लुक
लुक और डिजाइन के नजरिए से यह किसी स्पोर्टी बाइक की तरह नजर आती है। जिसका ज्यादातर हिस्सा कर्व्ड है। इसमें स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट, टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। बाइक में टीवीएस अपाचे की तरह पिछले हिस्से में ग्रैब हैंडल लगाए गए हैं। साथ ही इसमें स्प्लिट सीट लगाई गई है। जो पीछे से उठी हुई है। इसका हेड Ultraviolette बाइक की याद दिलाता है। कंपनी ने बाइक के ग्राफिक्स में काफी ज्यादा बारीकी से काम किया है। जो इसके लुक को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
पॉवर और परफॉमेंस
Raptee T30 में 5.4kWh क्षमता की 240 वोल्ट बैटरी लगाई गई है। जिसे एक बार को चार्ज करने के बाद लगभग 200 किलोमीटर की रेंज (IDC) हासिल कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा किये जा रहे दावे के मुताबिक रियल वर्ल्ड में 150 KM की रेंज देगी। बाइक की इलेक्ट्रिक मोटर 22kW पीक टॉर्क (13 BHP पावर और 70Nm टॉर्क के बराकर) जनरेट करती है।
यह बाइक अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। जिसमें तीन अलग-अलग रीडिंग मोड्स कंफर्ट, स्प्रिंट और पॉवर दिये गए हैं। जिन्हें राइडर रोड की स्थिति के मुताबिक चुन सकता है। यह बाइक महज 3.6 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है।
चार्जिंग सुविधा
इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसके चार्जिंग सुविधा है। यह बाइक हाई वोल्टेज आर्किटेक्चर कर तैयार की गई है। जिसमें कई तरह के चार्जिंग विकल्प मिलते हैं। बाइक को सामान्य घरेलू सॉकेट से लेकर इलेक्ट्रिक कार सॉकेट तक सभी से चार्ज कर सकते है। इसे इलेक्ट्रिक कार के फास्ट डीसी चार्जर से केवल 40 मिनट में ही 20 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। जबकि घरेलू सॉकेट से लगभग 1 घंटे में 20 से 80% तक चार्ज होगी। इसके बाद 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
बाइक के खास आर्किटेक्चर के चलते इसमें हिट जेनरेशन काफी कम होता है। जिससे बैटरी लाइफ बढ़ती है। इसीलिए इसमें किसी प्रकार का कूलिंग सिस्टम भी नहीं दिया गया है।
वारंटी और सुरक्षा
इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में IP67 रेटेड बैट्री पैक लगाया गया है। जिससे बाइक की बैटरी पानी, धूप और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगी। इसके अलावा ग्राहकों का भरोसा मजबूत करने के लिए इस नई वाहन निर्माता कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर सफर की वारंटी की सुविधा दी है। कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की तरह ही ग्राहकों को बाइक की होम सर्विस (घर पर ही सर्विस) की सुविधा भी दे रही है।
Raptee T30 Bike Price in India
बाइक के दोनों ही वेरिएंट एक ही कीमत 2.39 लाख एक्स शोरूम में लॉन्च किये गए हैं। कंपनी द्वारा बाइक की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से मात्र हजार रुपए के टोकन के साथ बुकिंग कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी। शुरुआत में यह बाइक केवल चेन्नई और बेंगलुरु में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद दिल्ली और अन्य 10 बड़े शहरों में लॉन्च करने की योजना चल रही है।