Ravichandran Ashwin Retirement News in Hindi: अश्विन के रिटायरमेंट लेने की वजह आई सामने, क्या सन्यास के बाद आईपीएल खेलेंगे?

टीम इंडिया के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा की है। 38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सन्यास का ऐलान किया है। Ravichandran Ashwin Retirement की घोषणा से उनके फैंस को दुख पहुंचा है। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा हालही में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की है। आइये जानते हैं आखिर रविचंद्रन अश्विन ने इतनी जल्दी रिटायरमेंट की घोषणा क्यों की है?

Ravichandran Ashwin Retirement News in Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका मिला था। लेकिन वे दर्शकों की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर है। उनके रिटायरमेंट की घोषणा का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका था। जब वे ड्रेसिंग रूम से काफी इमोशनल होकर बाहर निकले थे। इस दौरान विराट कोहली ने उन्हें सहानुभूति दी। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 

Ravichandran Ashwin Retirement की घोषणा की

रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि “यह भारतीय क्रिकेटर के रूप में सभी प्रारूपों और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में मेरा आखिरी दिन होगा। मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी दमखम बाकी है। लेकिन इसे क्लब स्तर के मैचों में उजागर करना और दिखाना ज्यादा बेहतर होगा। मैं यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आखिरी खेल खेल रहा हूं। 

https://twitter.com/ashwinnravi99/status/1869258379438494197?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869258379438494197%7Ctwgr%5E9bf15a99c83e797ef85610233559dfac0a14ad9a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fr-ashwin-announces-retirement-from-international-cricket-an-illustrious-career-comes-an-end-201734498576323.html

अश्विन आगे कहते हैं कि मैंने अपने क्रिकेट करियर का भरपूर आनंद उठाया है। इस दौरान मैंने क्रिकेट जगत के मेरे साथियों के साथ बहुत अच्छी यादें बनाई है और बेहतर अनुभव किया है। भले ही मैंने पिछले कुछ वर्षों में उनमें से कुछ को खो दिया हो।”

अश्विन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी पोस्ट साझा करते हुए कहां है कि बहुत बार सोचने-विचारने के बाद अंतिम रूप से मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय यात्रा का अनुभव रहा। जो अविश्वसनीय क्षणों से भरपूर यात्रा थी। मेरे साथी क्रिकेटर्स, कोचों, बीसीसीआई और दर्शकों से मिले अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद। जीवन में आगे आने वाली चुनौतियों का इंतजार है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास अनुभव के साथ रहेगा।

 Ravichandran Ashwin Retirement के बाद IPL खेलेंगे ?

संन्यास की घोषणा के बाद फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि क्या अश्विन संन्यास के बाद आईपीएल मैच खेलेंगे? संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन केवल इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हालांकि वे आईपीएल खेलते नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.75 करोड़ की राशि में खरीदा था। इसके बाद अगर अश्विन 2025 के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें अगले आईपीएल सीजन के लिए फिर से रिटेन किया जाएगा। जैसा हमेशा एम.एस. धोनी को करते आए हैं। 

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल मैचों में प्रदर्शन 

रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा करने तक कुल 287 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में अश्विन ने 106 टेस्ट में कुल 537 विकेट गिराये हैं। अश्विन को कुल 200 परियों में गेंदबाजी करने का अवसर मिला। इस दौरान अश्विन 10 और इससे ज्यादा विकेट लेने में 8 बार सफल हुए। जबकि 37 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। 

  • अश्विन ने एक ही पारी में 59 रन देकर 7 विकेट गिराए थे। जो इनकी बेस्ट बोलिंग भी थी। एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट भी लिये थे। 
  • अश्विन ने कुल 116 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 156 विकेट गिराये हैं।
  • बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन
  • बॉलिंग के अलावा अश्विन बल्लेबाज के तौर पर भी टेस्ट क्रिकेट में सफल रहे। इन्होंने ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर कुल 151 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3,503 रन बनाए थे। जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। 
  • एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन को 116 में से 63 पारियों में बल्लेबाजी करने का अवसर मिला। जिसमें उन्होंने कुल 707 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। 
  • T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन ने 19 बार बैटिंग की है। जिसमें 184 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 31 रनों का रहा।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment