RCB Batting Lineup For IPL 2025: ये बल्लेबाज़ दिलाएंगे RCB को IPL 2025 ट्रॉफी

RCB Batting Lineup For IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक बार फिर आरसीबी आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत के लिए मैदान में कदम रखेंगी। आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाजों के चयन में खास ध्यान दिया है। जो फ्रेंचाइजी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने के पक्के दावेदार माने जा रहे हैं। आइये आरसीबी के आईपीएल 2025 के बल्लेबाजों की सूची पर चर्चा करते हैं।

RCB Batting Lineup For IPL 2025

विराट कोहली हमेशा ही RCB का ताज बने रहे हैं। विराट कोहली ने कहा था कि वह आईपीएल में जब भी खेलेंगे आरसीबी के लिए खेलेंगे और कभी आरसीबी का साथ नहीं छोड़ेंगे। आरसीबी ने भी आईपीएल 2025 ऑक्शन में विराट कोहली को बरकरार रखा। इसके साथ ही रजत पाटीदार और यश दयाल भी रिटेन किये गए। बल्लेबाज विराट कोहली को 21 करोड़, रजत पाटीदार 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड रुपए में बरकरार रखा था। 

विराट कोहली RCB का चेहरा 

विराट कोहली आरसीबी की बल्लेबाजी में रीड की हड्डी माने जाते हैं। उनके फॉर्म और अनुभव टीम के लिए बेहद अहम है। आईपीएल 2025 में उनसे तेज शुरुआत और बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है। विराट अपनी कंसल्टेंसी और शानदार स्ट्राइक रेट के लिए मशहूर है। विराट को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि वह आरसीबी की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रजत पाटीदार 

रजत पाटीदार आरसीबी के मिडिल ऑर्डर में महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उनकी स्थिर बल्लेबाजी और बड़े शॉट खेलने की क्षमता उन्हें टीम में खास बनाती है। पिछले सीजन में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकला था। अब आईपीएल 2025 में उनसे उम्मीद की जारी है कि वह एक बड़े स्कोर के साथ टीम को मजबूती देंगे।

देवदत्त पडिक्कल – शानदार ओपनर 

देवदत्त अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जो शानदार ओपनिंग के साथ टीम को तेज और मजबूत शुरुआत देने का दम रखते हैं। उनकी टाइमिंग और शॉर्ट चयन उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में पहचान दिलाता है। आरसीबी फैंस को उनकी आईपीएल 2025 में धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद है।

टिम डेविड 

टीम डेविड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। जो पारी समाप्त होने के दौरान कम गेंद में लंबे शॉट के साथ ज्यादा रनों से हार को जीत में बदलने की काबिलियत रखते हैं। आरसीबी के लिए टीम में वे काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज के रूप में देखे जा रहे हैं। 

स्वास्तिक चिकारा

युवा और होनहार बल्लेबाज स्वास्तिक के चिकारा आरसीबी की टीम में शामिल है। जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देते हैं। आईपीएल 2025 में वे आरसीबी के लिए एक सरप्राइज पैक साबित हो सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment