दुनिया का पहला 3 फ्लैश वाला फोन Realme 14 Pro Plus जिसमें है दमदार स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 50MP सोनी कैमरा

Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन भारत में 16 जनवरी 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है। यह मोबाइल कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसका 16 डिग्री से कम तापमान पर अपने आप ही रंग बदल जाता है। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानकारी लेते हैं.

Realme 14 Pro Plus: रिव्यू

रियलमी 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन चीन के बाजार में लांच कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.83 इंच की 1.5K कवर्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो 2800 X 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह स्क्रीन 1500 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ गेमिंग और विजुअल का शानदार अनुभव देगी।

Realme 14 Pro Plus: फीचर

रियलमी 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। जो एड्रीनो GPU के साथ बेहतरीन ढंग से ऑप्टिमाइज होकर स्मूथली यूजर एक्सपीरियंस देगा। मोबाइल में मल्टी टास्क और वीडियो एडिटिंग से लेकर भारी-भरकम गेम भी बिना किसी रूकावट के खेल सकेंगे।

दुनिया का पहला 3 फ्लैश वाला फोन (World’s first 3 flash phone)

रियलमी ने 14 Pro Plus मोबाइल में कैमरा क्वालिटी का खास ध्यान रखा है। जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी है जिसमें 3 फ्लैश कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसके चलते बहुत कम रोशनी और तेज प्रकाश में भी शानदार वीडियो और फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा। हैंडसेट में 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर + 3x मैग्निफिकेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलिफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पूरा किया गया है. साथ ही फ़्रंट में 32MP का कैमरा लगाया गया है.

Realme 14 Pro Plus: बैटरी और चार्जर

यह मोबाइल 6000 mAh की दमदार बैटरी और 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग दो दिनों का बैटरी बैकअप देगा। मोबाइल में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। और IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिलेगी।

Realme 14 Pro Plus: कीमत

मोबाइल का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,000 रुपए में लॉन्च किया गया है। जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,000 रुपए है। जो फिलहाल चीन में उपलब्ध है। यह मोबाइल 16 जनवरी 2025 को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment