ऋतुराज गायकवाड़ कुल नेट वर्थ 2025: कितने अमीर है क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़

By: महेश चौधरी

On: Saturday, March 22, 2025 12:28 PM

ruturaj gaikwad networth
Google News
Follow Us

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। अब आईपीएल 2025 में भी उनकी जगह बरकरार रखी गई है। उनकी शानदार बल्लेबाजी और शांत स्वभाव के कारण फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है। इसके साथ ही उनकी कमाई में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। उनके पास करोड़ की संपत्ति है। चलिए जानते हैं 2025 में क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ की नेटवर्थ कितनी है और उनकी कमाई की स्रोत क्या-क्या है?

ऋतुराज गायकवाड़ कुल नेट वर्थ 2025

ऋतुराज गायकवाड़ कुल नेट वर्थ 2025 में करीब 40 करोड़ बताई जा रही है। उनकी संपत्ति में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मिलने वाली फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य इन्वेस्टमेंट शामिल है। खासकर आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी संभालने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू और कमाई में तगड़ा इजाफा हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज को आईपीएल 2025 में 6 करोड रुपए में रिटेन किया था। जो उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा था।

ऋतुराज गायकवाड़ की कमाई के स्रोत

  • आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट: CSK के कप्तान के रूप में उनकी सैलरी ₹6 करोड़ है।
  • बीसीसीआई सैलरी: भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होने के कारण उन्हें सालाना बीसीसीआई से भी मोटी रकम मिलती है। जो करीब एक करोड़ सालाना है. 
  • ब्रांड एंडोर्समेंट: ऋतुराज कई बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ में शानदार बढ़ोतरी होती है.
  • डोमेस्टिक क्रिकेट: महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी होने के नाते रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट से भी उनकी कमाई होती है।
  • इन्वेस्टमेंट: ऋतुराज ने कुछ रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है, जिससे उनकी आय के स्रोत और भी मजबूत हुए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ की फैन फॉलोविंग

ऋतुराज गायकवाड़ की फैन फॉलोइंग दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रही है। उनके इंस्टाग्राम पर मौजूदा समय में 4.8 मिलियन से भी ज्यादह फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी पर्सनल लाइफ, क्रिकेट जर्नी और फिटनेस से जुड़ी अपडेट्स शेयर करते हैं। ऋतुराज सोशल मीडिया से भी काफी अच्छा कमाते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ के पास कौनसी गाड़ी है?

ऋतुराज गायकवाड़ गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास कई शानदार गाड़ियां हैं। उनकी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू (BMW M8), ऑडी (Audi) और मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। खासकर उनकी सफेद BMW कार फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती है, जिसे वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं। इसके आलावा खिलाडी ने Jawa 42 Bobber बाइक भी खरीदी है. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपये है.

Leave a Comment