Riyan Parag Net Worth 2025: आईपीएल 2025 में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे असम के पहले खिलाड़ी भी है जिन्होंने किसी आईपीएल टीम की कप्तानी संभाली है। भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे रियान पराग ने अपनी मेहनत और टैलेंट की दम पर काफी नाम और पैसा कमाया है। उनके बढ़ते करियर के साथ ही उनकी नेटवर्क में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है। चलिए जानते है रियान पराग की नेटवर्थ 2025 में कितनी है और इनकी आय के स्रोत क्या-क्या है.
Riyan Parag Net Worth 2025
रियान पराग की साल 2025 में अनुमानित नेट वर्थ लगभग 28 करोड़ रुपये है। उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें बड़ी रकम मिली है। जिससे उनकी नेटवर्थ में तगड़ा उछाल दर्ज हुआ है. इसके अलावा वे सोशल मीडिया और अन्य कमर्शियल प्लेटफॉर्म्स से भी कमाई करते हैं।
रियान पराग के आय के स्रोत
रियान पराग की आय के कई स्रोत है, यहाँ कुछ मुख्य स्रोतों के बारें में जानकारी दी गई है…
- IPL सैलरी: राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ रियान पराग का कॉन्ट्रैक्ट हर सीजन उन्हें लगभग 3.8 करोड़ रुपये दिलाता है। उन्हें आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 14 करोड़ की राशि में खरीदा गया था.
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट: असम की टीम के कप्तान के रूप में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स से प्रतिवर्ष ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक कमाई करते हैं.
- ब्रांड एंडोर्समेंट: रियान पराग कई बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं. उन्होंने रेड बुल और रूटर जैसे ब्रांड्स को स्पोंसर किया है. जिससे उन्हें सालाना ₹2-3 करोड़ की आमदनी होती है.
- सोशल मीडिया फैनबेस: रियान पराग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम (@riyanhparag) पर 1.1 मिलियन+ फॉलोवर्स हैं, जहाँ वे ट्रेनिंग, मैच के वीडियोज़ और पर्सनल लाइफ़ से जुडी पोस्ट्स शेयर करते हैं। ट्विटर (@ParagRiyan) पर उनके 2 लाख+ फैन्स हैं, सोशल मीडिया से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.
रियान पराग कार कलेक्शन
रियान को महँगी और लग्जरी गाड़ियों में दिलचस्पी है. उनके गैराज में BMW 5 Series, Mercedes-Benz C-Class और Audi Q7 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.