Royal Enfield Hunter 350 Dapper Green बनी ग्राहकों की फेवरेट बाइक, यहाँ देखें सभी फीचर्स और कीमत

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स देश के युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती है। यह अपनी दमदार परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन के चलते ग्राहकों के दिलों में छा गई है। वैसे तो रॉयल एनफील्ड के पास गाड़ियों का तगड़ा कलेक्शन है। मगर Royal Enfield Hunter 350 Dapper कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर जानी जाती है। जिसमें मिड साइज और शानदार प्रदर्शन के साथ 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी ने साल के शुरुआत में ही दो और जबरदस्त कलर “Dapper O” और “Dapper G” लॉन्च किए हैं। जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। आईए इनकी कीमत और बाइक से जुड़ी जानकारी पर नजर डालते हैं।

Royal Enfield Hunter 350 Dapper Colour

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक लॉन्च होते ही महज 1 साल में ही 2 लाख ग्राहकों की पसंदीदा बाइक बन गई है। कंपनी कि यह बाइक कुल 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें ब्लू, ब्लैक, रेड, ऐश, ग्रे, व्हाइट और सिल्वर कलर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। मगर बाइक का डैपर कलर सीरीज लांच होने के बाद यह ग्राहकों की पसंदीदा बाइक के रूप में गिनी जाने लगी है। बाइक का डैपर सीरीज सबसे ज्यादा खरीदा गया है। बाइक को पिछले साल मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर अवार्ड से भी नवाजा गया था।

Royal Enfield Hunter 350 Features

हंटर 350 बाइक में 349 सीसी क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जो 20.1 PS की पावर और 27 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है। मिड साइज और आसान हैंडलिंग वाली यह बाइक काफी आकर्षक और स्पोर्टी डिजाइन की पेशकश करती है।

Top Speed And Mileage 

रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 114 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार पकड़ती है। जिसका औसत माइलेज लगभग 36.2 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। बाइक में 13 लीटर क्षमता का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है। जिसके सहित बाइक में कुल वजन 177 किलोग्राम है। 

वहीं बाइक के फीचर्स की बात करें, तो इसमें हेलोजन हेडलाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्लोटिंग LED, डिजिटल ऑडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, लो फ्यूल ट्रिप मीटर, दो ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, सर्विस रिमाइंडर, इको इंडिकेटर और 41mm का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क मिलता है। साथ ही ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम वैकल्पिक रूप से दिया जाता है।

कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को टीवीएस, केटीएम, सुजुकी और बजाज जैसी 200 से 300 सीसी क्षमता वाली बाइक्स के मुकाबले में लॉन्च किया था। जो 800mm सीट ऊंचाई, 150mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 2055mm ओवरऑल लंबाई, 800mm कुल चौड़ाई, 1050mm ऊंचाई और 1370mm के व्हीलबेस डाइमेंशन में तैयार की गई है। जिसके चलते बाइक को कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से हैंडल कर सकते हैं। इसपर कंपनी की ओर से 3 साल के स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है। जो ग्राहकों के भरोसे को और ज्यादा मजबूत करती है।

Royal Enfield Hunter 350 Price

बाइक के पुराने वेरियंट रॉयल एनफील्ड हंटर 250 का बेस वेरियंट 1.50 लाख से शुरू होकर टॉप वेरियंट 1.75 लाख तक पहुँचता है. जबकि हंटर 350 का डैपर ओ वेरियंट और डैपर जी वेरियंट 1,69,656 एक्स शोरूम प्राइस में लांच किया गया है. 

कलर वेरियंट एक्स शोरूम कीमत ( दिल्ली के मुताबिक)
Factory black 1,49,900/-
Dapper Orange 1,69,656/-
Dapper Green 1,69,656/-
Dapper White1,69,656/-
Dapper Grey 1,69,656/-
Rebel Black1,74,655/-
Rebel Blue1,74,655/-
Rebel Red 1,74,655/-
आधिकारिक वेबसाइट Royalenfield.com
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment