देवा मूवी रिव्यू: फिल्म देखने से पहले जान लो ये बातें, वरना पैसा बर्बाद

देवा मूवी रिव्यू: लगभग 11 महीने बाद शाहिद कपूर ने देवा फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। जिसे दर्शकों की ओर से मिलती-जुलती प्रतिक्रिया मिल रही है। देवा फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई मुंबई पुलिस फिल्म की रीमेक है। मगर कलाकारों की दमदार एक्टिंग और डायरेक्शन ने फिल्म से रीमेक का टैग छीन लिया। अगर आप भी यह हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले देवा फिल्म रिव्यू पढ़ लेने चाहिए।

क्या है देवा फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी देवा (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोई कानूनी प्रोटोकॉल के अपराधियों से सच उगलवाने में माहिर है। देवा का एक बड़े केस को हल कर लौटते समय एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी याददाश्त चली जाती है. यह बात सिर्फ उसके सीनियर और डॉक्टर को पता होता है। अब देवा उसी केस को नए सिरे से सुलझाने की कोशिश करता है। जैसे-जैसे केस की कड़ियाँ खुलती जाती है, और अपराधी बेनकाब होता है. दर्शक चौंक जाते हैं। अब यह अपराधी कौन है? और देवा के एक्सीडेंट सामान्य था या किसी की प्लानिंग यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी!

शाहिद कपूर देवा फिल्म रिव्यू

फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज द्वारा किया गया है। जो मूल फिल्म के भी डायरेक्ट है। 12 साल पुरानी फिल्म का रीमेक बनाना डायरेक्टर की एक बड़ी बेवकूफी भी है। क्योंकि फिल्म आज के समय से कनेक्ट नहीं हो पाई। दूसरी ओर स्क्रीन प्ले भी काफी कमजोर है। फिल्म का फर्स्ट हाफ लंबा और थोड़ा बोर लगता है। हालांकि सेकंड हाफ में दर्शकों की सारी शिकायतें दूर हो जाती है। जैसे जैसे कहानी गति पकड़ती है। वैसे-वैसे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन होता है। फिल्म की टेक्निकल टीम ने सराहनीय काम किया है। सिनेमैटोग्राफी से लेकर कलर पलेट और कैमरा एंगल सब कुछ काबिले तारीफ है।

कहाँ कमजोर पड़ी देवा फिल्म

देवा अपनी मूल फिल्म से हटकर दर्शकों को कुछ नया नहीं दे सकी। बॉलीवुड में सैकड़ों फिल्में पुलिस और चोर के बीच चूहा-बिल्ली का खेल दिखा चुकी है। डायरेक्टर इसमें कुछ अलग हटकर दिखाने से चूक गए। साथ ही फिल्म ने कहानी जमने में ही काफी ज्यादा समय ले लिया। जिससे दर्शक उभने लगते हैं। बाकी कलाकारों का अभिनय भी काफी जबरदस्त है। मगर पूजा हेगड़े का रोमांटिक ट्रैक फिल्म और अपने किरदार के साथ न्याय नहीं करता।

क्या देवा फिल्म देखना चाहिए

इसका जवाब हां और ना दोनों में दिया जा सकता है। अगर आपने मुंबई पुलिस फिल्म देखी हैं तो आपको देवा फिल्म देखने का कोई खास फायदा नहीं होगा और अगर आपने देवा फिल्म मुंबई पुलिस फिल्म नहीं देखी है और शाहिद कपूर के फैन है तो देवा फिल्म देख सकते

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment