शुभमन गिल ने रचा ऐसा इतिहास, जिसे तोड़ना होगा मुश्किल, विराट कोहली ने की प्रशंसा और दिया नया नाम

By: khabardaari.com

Last Update: July 6, 2025 6:38 AM

shubman gill test century
Join
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में  भारत के युवा कप्तान  शुभमन गिल ने दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए । उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में भी वह शानदार 161 रन बनाकर आउट हुए। पहले टेस्ट मैच में  करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम नए जोश के साथ खेलती नजर आई उन्होंने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एलन बॉर्डर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने से चूके गिल, ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

  • 456 – ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, लॉर्ड्स, 1990
  • 430 – शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
  • 426 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, पेशावर, 1998
  • 424 – कुमार संगकारा (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2014
  • 400 – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्स, 2004

गिल का बल्ला गरजा और टूट गया 45 साल का ये पुराना रिकॉर्ड

शुभमन गिल, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमसः 269 ,169 रन बनाए दोनों पारियों में 150+ रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले एलन बॉर्डर ने 1980 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमसः150,153  रन बनाए थे।

शुभमन गिल बने ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल अब टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए है। साथ ही एक ही मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले विश्व क्रिकेट के नौवें खिलाड़ी भी बने।

विराट कोहली ने शुभमन गिल को दिया नया नाम

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने गिल को ‘स्टार बॉय’ का नाम दिया। गिल के शतक वाले जश्न की फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा  बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय। इतिहास रच दिया। आगे बढ़ते रहो, तुम यह सब डिजर्व करते हो।विराट कोहली ने मई में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।