Sky Force Box Office: अक्षय कुमार की धमाकेदार वापसी, जल्द होगी 100 करोड़ क्लब में शामिल

24 जनवरी को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स फिल्म रिलीज हुई थी। Sky Force Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सातवें दिन भी फिल्म दर्शकों को थियेटर्स तक खींचने में कामयाब रही है। लगातार फ्लॉप फिल्मों की लंबी कतार लगाने के बाद अक्षय कुमार का स्काई फोर्स फिल्म के जरिए शानदार कमबैक हुआ है। अब फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।

Sky Force Box Office Collection Day 7

अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी निर्देशित स्काई फोर्स एक एक्शन थ्रिलर वॉर फिल्म है। जिसने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ का कलेक्शन करते हुए शानदार शुरुआत की थी। आज 30 जनवरी को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन है। जिसमें फिल्म ने अर्ली मॉर्निंग तक लगभग 0.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जो शाम तक लगभग चार से पांच करोड़ के करीब पहुंच जाएगा। इसके बाद Sky Force Movie Total Box Office Collection लगभग 85 करोड़ हो जाएगा।

Day-1₹12.25 करोड़ 
Day-2₹ 22 करोड़ 
Day-3₹ 28 करोड़ 
Day-4₹ 7 करोड़ 
Day-5₹ 5.75 करोड़ 
Day-6₹ 5.79 करोड़ 
Day-7₹ 0.60 करोड़ **
Total Collection₹ 85 करोड़ 

अक्षय कुमार की धमाकेदार वापसी

हालांकि स्काई फोर्स फिल्म भी भी अपने 150 करोड़ के बजट से काफी दूर है। मगर स्काई फोर्स फिल्म ने अक्षय कुमार के डूबते करियर को बचाने के लिए तिनके का काम किया है। पिछले चार-पांच सालों से अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। 2024 में रिलीज हुई फिल्मों में बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा भी जबरदस्त फ्लॉप हुई थी। जो अपने बजट जितना भी कमाने में असफल रही। इन असफल फिल्मों की कतार में स्काई फोर्स फिल्म एक हिट फिल्म के तौर पर देखी जा रही है।

वही वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जौली एलएलबी 3, हेरा फेरी 3 और हाउसफुल 5 की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment