स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: कैसी है अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू: आज अक्षय कुमार और वीर पहाड़ियां की स्काई फोर्स फिल्म रिलीज कर दी गई है। फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज किया गया है। जो वास्तविक घटना के आधार पर तैयार की गई है। फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। स्काई फोर्स रिव्यू भी सामने आ चुके हैं। अगर आप भी यह फिल्म देखने की इच्छा जाता रहे हैं तो आपको पहले स्काई फोर्स रिव्यू पढ़ लेना चाहिए।

स्काई फोर्स फिल्म की कहानी क्या है

स्काई फोर्स फिल्म की कहानी भारत-पाक युद्ध के आधार पर तैयार की गई है। जिसे भारतीय सेना के स्क्वार्डन लीडर टी विजय के किरदार को केंद्र में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान की 1965 की जंग के दौरान पाकिस्तान को अमेरिका से एडवांस फाइटर जेट मिले। जिनका इस्तेमाल 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कर भारत को तगड़ा नुकसान पहुंचाया।

इस हमले की जवाबदेही में स्क्वार्डन लीडर टी विजय ने अपनी टीम के साथ पाकिस्तान के सबसे मजबूत एयरबेस सरगोधा पर सरप्राइज अटैक करके सब कुछ ध्वस्त कर दिया। मगर टी विजय इस मिशन से लौटकर नहीं आ सके। अब टी विजय और उनकी टीम ने किस तरह अपने दुश्मन के दांत खट्टे किए और इसके लिए उन्हें जो वीरता सम्मान दिया गया। वही सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है।

स्काई फोर्स मूवी रिव्यू

फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी द्वारा किया गया है। फिल्म बिना समय लिए अपनी कहानी जमाती है और जल्द ही दर्शकों को बड़े ट्वीट से रोमांचित करती है। हालांकि फिल्म वास्तविक घटना के आधार पर होने के कारण दर्शकों को अंत पहले से पता होता है। बावजूद इसके मजबूत स्क्रीनप्ले दर्शकों की उत्सुकता को बरकरार रखते हुए अंत तक बांधे रखने में कामयाब हुआ है।

2 घंटे लंबी फिल्म में दर्शक जरा भी बोर नहीं होते। सेकंड हाफ में फिल्म को जबरदस्त रफ्तार मिलती है और सैनिकों की वीरता और बहादुरी देख दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। सैनिकों ने जिस तरह बहादुरी दिखाई वह अविश्वसनीय लगता है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशनल सीन भी है। टी विजय की शहादत वाले दृश्य दर्शकों की आंखें नम कर देते हैं।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स काफी मजबूत है। फिल्म में 60 सालों पुराने वातावरण को भी बारीकी से सजाया गया है।  फिल्म का गाना “माई” दर्शकों को खास पसंद आया है।

कलाकारों का अभिनय कैसा है

अगर कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो खिलाड़ी कुमार ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। जो देशभक्ति फिल्मों की लंबी रेस के घोड़े हैं। दूसरी ओर वीर पहाड़िया ने भी अपने रोल को पूरी शिद्दत किया है। अनुभव की कमी होने के बावजूद कमाल का अभिनय किया है। अन्य कलाकारों ने भी सराहनीय काम किया है।

स्काई फोर्स फिल्म क्यों देखनी चाहिए

अगर आपको देशभक्ति फिल्में देखने चस्का है, तो रिपब्लिक डे के मौके पर स्काई फोर्स फिल्म आपको भूलकर भी मिस नहीं करनी चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment