भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मौजूदा दौर की सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में अपना पहला T20I शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। यह शतक न केवल उनकी मेहनत और कौशल का प्रतीक है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट में एक नए चैप्टर की शुरुआत भी है।
स्मृति मंधाना ने T20I में रच इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में स्मृति मंधाना आकर्षण का केंद्र रही. इस शानदार पारी में मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी भी बन गईं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मैट में शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने 62 गेंदों पर 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जिसमें 15 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े है। मंधाना की यह शतकीय पारी भारतीय महिला T20I के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर बन गया है. जिसने हरमनप्रीत कौर के 2018 वर्ल्ड कप में बनाए 103 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी भी कर रही थीं। क्योकिं, नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को वॉर्मअप मैच के दौरान सिर में चोट लग गई थी, जिस कारण वे इस मैच से बाहर थीं। ऐसे में मंधाना पर न सिर्फ़ बल्लेबाज़ी की बल्कि रणनीतिक ज़िम्मेदारी भी थी।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी लगाई छलांग
हाल ही में आईसीसी की ओर से जारी की गई नई T20 रैंकिंग में भी स्मृति मंधाना ने लंबी छलांग लगाई है। वह मौजूदा समय में तीसरे नंबर पर कब्जा किए हुए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 771 हो गई है। हालांकि शुरुआत में स्मृति पहले नंबर की दावेदार भी थी। मगर अब उन्हें तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ रहा है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज है।