Sneh Rana NetWorth 2025: WPL 2025 में स्नेह राना जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने 8 मार्च को लखनऊ में हुए मुकाबले में टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत का जश्न मनाया। इस बांए हाथ की महिला बल्लेबाज ने तीन छक्के और 2 चौके लगाकर मेजबान टीम के होंंश ठिकाने लगा दिए। इसके साथ ही स्नेह राना की नेटवर्थ भी चर्चा का विषय बनी हुई है। चलिए जानते हैं स्नेह राणा की साल 2025 में कुल संपत्ति कितनी है और उनकी आय के स्रोत क्या क्या है।
Sneh Rana NetWorth 2025 (स्नेह राणा की साल 2025 में कुल संपत्ति कितनी है)
साल 2025 तक स्नेह राणा की कुल नेट वर्थ लगभग चार से पांच करोड रुपए बताई जा रही है। जिसमें उनकी बीसीसीआई से मिलने वाली सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की रकम (लगभग 30 से 40 लाख रुपए) मैच फीस, WPL और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली आय भी शामिल की गई है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया प्रमोशन और क्रिकेट कोचिंग कैंप्स से भी जबरदस्त कमाई करती हैं।
स्नेह राणा के अन्य आय के स्रोत
- BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महिला क्रिकेटरों को ग्रेड के अनुसार वार्षिक वेतन देता है। स्नेह राणा ग्रेड ‘C’ में आती हैं, जिसके तहत उन्हें ₹30 लाख सालाना मिलते हैं।
- मैच फीस: स्नेह राना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने के दौरान टेस्ट मैच के 15 लाख प्रति मैच, वनडे मैच में 6 लाख प्रति मैच और T20 इंटरनेशनल में तीन लाख प्रति मैच फीस लेती है।
- डोमेस्टिक क्रिकेट: घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने से भी उनकी आय में वृद्धि होती है।
- ब्रांड एंडोर्समेंट: स्नेह राणा कई लोकप्रिय ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2.61K फॉलोअर्स है।
- इवेंट्स: खेल संबंधी कार्यक्रमों और इवेंट्स में शामिल होकर भी स्नेह राणा अच्छी खासी कमाई करती हैं।