देशभर में छात्रों और शिक्षकों में एसएससी एग्जाम 2025 (SSC Exam 2025) को लेकर आक्रोश फैल रहा है। पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है, जबकि कई शिक्षकों को कॉलर पकड़कर घसीटा और जेल में डाल दिया। यह आंदोलन हाल ही में एसएससी एग्जाम 2025 में पाई गई गड़बड़ियों के बाद शुरू हुआ है। छात्रों ने आरोप लगाया कि एग्जाम सेंटर जानबूझकर बहुत दूर दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
SSC Exam 2025 पर मच रहा है देशभर में बवाल
SSC द्वारा आयोजित सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त 2025 तक आयोजित कराई गई है। मगर पहले दिन से ही एसएससी की परीक्षा प्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी। अब जाकर छात्रों और शिक्षकों का सब्र टूट चुका है। छात्र लगातार एसएससी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई महीनो तक परीक्षा की तैयारी की, हजारों रुपए खर्च कर एग्जाम सेंटर पहुंचे और अंत में परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कई छात्रों को तो परीक्षा रद्द होने की सूचना भी नहीं मिली।
इसके बाद सोशल मीडिया पर #SSC मैनेजमेंट #जस्टिस फॉर एस्पायरेंट जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। धीरे-धीरे छात्रों की यह ऑनलाइन नाराजगी एक जमीनी आंदोलन में बदल गई और अब छात्र-शिक्षक मिलकर दिल्ली चलो आंदोलन कर रहे हैं।
क्या है छात्रों और शिक्षकों की माँग
छात्रों की मांग है कि एसएससी जैसी संस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही का नियम लागू किया जाए। क्योंकि एसएससी द्वारा देश की कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। जिनमें हर बार किसी न किसी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी होती है। बार-बार तकनीकी समस्याएं, परीक्षा रद्द होने की घटनाएं और सूचना देने में लापरवाही छात्रों का मनोबल गिराती है और उन्हें आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान होता है।
छात्रों ने SSC पर लगाए आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया की परीक्षा के दौरान बार-बार सर्वर हैंग हो रहा था। कहीं माउस काम नहीं कर रहा था, तो कहीं कंप्यूटर बीच में ही बंद हो गया। वेबसाइट भी काफी धीमी है, आंसर शीट सबमिट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई छात्रों ने तकनीकी खराबी के चलते अपनी परीक्षा अधूरी छूटने की बात है कही।












