ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचते जा रहे हैं।.एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में अपना 37 वा शतक लगाकर भारत के मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का 36 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर 6वे नंबर पर पहुंच गए है। और एशेज में रनों के मामले में जैक हॉब्स से आगे निकल गए हैं. अब उनसे आगे केवल डॉन ब्रैडमैन हैं.
इंग्लैंड के लिए क्यों बने हमेशा चुनौती
एशेज में स्टीव स्मिथ का नाम आते ही इंग्लैंड की रणनीति बदल जाती है, और इसकी वजह साफ है, स्मिथ बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने बार-बार साबित किया है कि दबाव जितना ज्यादा होगा, उनका खेल उतना ही निखरेगा। इस पारी ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि सीरीज़ में मनोवैज्ञानिक बढ़त भी दिलाई।
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने अलग-अलग योजनाएं बनाईं, लेकिन स्मिथ हर बार उनका जवाब देते नजर आए। यही कारण है कि एशेज की बात होते ही स्मिथ का नाम इतिहास, रिकॉर्ड और यादगार लम्हों के साथ जुड़ जाता है। यह शतक एशेज की उस परंपरा को आगे बढ़ाता है, जहां स्टीव स्मिथ बार-बार खुद को इस महान सीरीज़ का सबसे बड़ा सितारा साबित करते हैं।
मैच का हाल
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने 518/7 रन बना लिया है ,इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 384 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 134 रनों बढ़त हासिल कर ली है।
टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक (सबसे ज्यादा)
- जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
- जो रूट (इंग्लैंड) – 41 शतक
- कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
- स्टिव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 37 शतक
- राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक
- यूनिस खान (पाकिस्तान) – 34 शतक
- सुनील गावस्कर (भारत) – 34 शतक
- ब्रायन लारा (वेस्ट इंडीज) – 34 शतक












