टाटा ने हालही में ऑटो बाजार में अपनी एक किफायती मिड रेंज कार Tata Nexon Smart Plus पेश की है। यह कार 1199cc क्षमता के 1.2 Petrol 6 AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 118 bhp की पावर और 170 Nm तक का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार तीन कलर विकल्प डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट और फ्लेम रेड में उपलब्ध हैं। टाटा ने अपनी पहचान ग्राहक को कि सुरक्षा को बरक़रार रखा है। इस कार को ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
TATA Nexon Smart Plus
टाटा नेक्सोन स्मार्ट प्लस कार के 101 वेरिएंट उपलब्ध है। जिसका बेस वेरियंट 8 लाख से शुरू होकर टॉप वेरियंट 13.12 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमत तक पहुंचता है। इसके 1.2 लिटर 6AMT वेरियंट की कीमत लगभग 9.70 लाख एक्स शोरूम है। यह कार कई बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। जो आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम लुक के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही है।
TATA Nexon Smart Plus Features & Specifications
टाटा की सभी गाड़ियां ग्राहक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई स्मार्ट फीचर्स के साथ तैयार की जाती है। टाटा नेक्सोन स्मार्ट प्लस में भी ड्राइवर और सवारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल हॉल कंट्रोल (पहाड़ी सफर के दौरान), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रियर पार्किंग सेंसर और केबिन बूट एक्सेस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
जब गाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है तो एक बार बीप अलर्ट बजता है। इसके बाद 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर लगातार बीप अलर्ट बजता रहता है। गाड़ी में बच्चों की सुरक्षा को काफ़ी हद तक सुनिश्चित किया गया है। ताकि बच्चे किसी भी प्रकार की दुर्घटना का शिकार ना हो। यह एक 5 सीटर कार है। जो लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1004 mm, व्हीलबेस 2498 और ऊंचाई 1420 mm के डाइमेंशन में तैयार की गई है। कार के 101 वेरियंट्स में से 39 वेरियंट्स सनरूफ की सुविधा के साथ आते हैं।