टाटा की सबसे सुरक्षित फैमिली कार्स, जो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं यहां देखें सभी की लिस्ट

टाटा मोटर्स देश में सबसे सस्ते में सबसे मजबूत व्हीकल उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है। जो न  सिर्फ अपने मुनाफे का बल्कि कस्टमर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखता है। टाटा मोटर्स की मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां मौजूद है, जो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। यह कार्स ड्राइवर के साथ साथ पैसेंजर की भी सुरक्षा को सुनिश्चित करती है। आईए इन कार्स के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

1. Tata Harrier Safety Rating

नाम Tata Harrier 
टाइप पैट्रोल 
इंजन 1956सीसी 
टॉप स्पीड 195 km/h
माइलेज 16.8 kmpl 
प्राइस 15 लाख 
सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार (GNCAP) 

टाटा हैरियर में 1956 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। जिसकी टॉप स्पीड लगभग 195 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। यह फाइव सीटर कार 16.5 लीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है, जो एक शानदार रेंज है। 

GNCAP द्वारा टाटा हैरियर को कार क्रैश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार रेटिंग मिली है। यह भारत की सबसे सुरक्षित कार्स में से एक मानी जाती है। जिसके बेस मॉडल की कीमत 15 लाख से टॉप मॉडल 27 लाख तक पहुंचती है। इसके मार्केट में लगभग 25 वेरिएंट उपलब्ध है।

2. Tata Safari SUV Safety Rating 

Car Tata Safari SUV
Engine1956 cc
TypeDiesel
Tork350Nm
Power167.62 BHP
Mileage14.08 to 16.14 kmpl
Top Speed175+ kmph
Price15L to 27L 
Safety Rating5 Star

टाटा सफारी टाटा मोटर्स की सबसे पापुलर कार्स में से एक है। जो 1956 सीसी पावर के इंजन से तैयार की गई है। यह कार 167.62 बीएचपी का अधिकतम पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है।

टाटा सफारी में 6 और 7 सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है। जिसका फ्यूल टैंक लगभग 50 लीटर क्षमता का है। इस कार में बूट स्पेस लगभग 420 लीटर (सीट समेटने के बाद) का मिलता हैं। 

इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त एयर बैग, पावर स्टीयरिंग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।

यह कार बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी लोगों के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती है। जिसे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15 लाख से अधिकतम 27 लाख रुपए तक पहुंचती है।

3. Tata Altroz Car

CarTata Altroz
Engine1497 cc (diesel), 1199 cc (petrol)
Fuel TypePetrol/Diesel
Tork 200Nm@1250 – 3000rpm
Power88.76bhp@4000rpm
Top Speed165 kmph
Mileage19.33kmpl
Price 6L 
Rating5 Star (official site)

टाटा की यह प्रीमियम हैचबैक फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उपलब्ध है। जो ग्राहकों को सबसे आकर्षक डील की पेशकश करती है। यह कार मात्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है। जो 1399 सीसी पावर के इंजन के साथ तैयार की गई है। टाटा अल्टरोज 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वेस्ट क्लास टीचर से भरपूर यह कार वॉइस अलर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, फोग लैप्स और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फिचर्स के साथ उपलब्ध हैं। 

4. Tata Punch Pure Car

carTata punch pure 
typepetrol
engine1199cc
tork115Nm
bhp100 bhp
mileage20 kmpl
Top speed150 kmph
priceRs.6,12,900
rating5 star by Global NCAP

टाटा पंच कार टाटा मोटर्स की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। इसे भी कार क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है। यह कॉम्पैक्ट SUV कार एजाइल लाइट फ्लैक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है। टाटा पांच में 1.2 लीटर का 1199 सीसी क्षमता वाला इंजन लगाया गया है। जिसमें 86 बीएचपी पावर और मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

Tata Punch Pure कर की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है जो लगभग 20 किलोमिटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसमें एक बड़ी 37 लीटर की फ्यूल टंकी दी गई है। जो लंबे सफर में बार-बार रिफ्यूललिंग की समस्या से छुटकारा दिलाती हैं। इस कार की टॉप स्पीड लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा है।

कंपनी द्वारा टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश किया गया है। जो काफी आकर्षक डील की पेशकश करता है। टाट पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होकर लगभग 421 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने के लिए जिम्मेदार है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपए से शुरू होती है।

5. TATA Nexon Car

CarTATA Nexon
TypePertrol / Diesel
Engine1499 cc
Tork170Nm@1750-4000rpm
Power118.27bhp@5500rpm
Top Speed180 kmph
Mileage21.5 kmpl
Price7L
Official SiteCLICK HERE

दूसरी ओर बात करें TATA NEXON की तो इसे ग्लोबल NCAP द्वारा कार क्रैश टेस्ट मे 17 में से 16.6 का स्कोर दिया गया है। जो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार्स में सबसे ऊपर आती है। यह कार्य 1499 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जिसमें ब्रेक डिस्क वीपिंग, फ्रंट एयरबैग, ABS+EBD और ISOFIX माउंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख रुपए से शुरू होती है। जो 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment