बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच पूरी हो चुके हैं। जिनमें टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। खासकर कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन से हर कोई नाखुश है। चौथे मैच टेस्ट मैच के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने भी खुलकर निराशा जताई है। इसके बाद संभावना है कि सिडनी में होने वाले 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होगा। रोहित शर्मा के बिना टीम इंडिया मैदान में उतर सकती है।
सिडनी में बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान
हालही में गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उनसे पूछा गया कि सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं। इसके जवाब में हेड कोच ने कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया और सवाल टालते हुए कहा कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन मैदान की स्थिति देखने के बाद तय की जाएगी। फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है।
इसके बाद जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया अभ्यास सत्र में पहुंची, तो रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं थे। इससे पहले विराट कोहली जबकि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में क्रमशः केएल राहुल और नीतीश कुमार स्लीप पर थे। जो इस बात की ओर संकेत करता है कि शायद टीम इंडिया 3 जनवरी को सिडनी में होने वाला पांचवा टेस्ट मैच रोहित शर्मा के बिना खेलने का फैसला कर चुकी है।
बुमराह बन सकते है कप्तान
अगर टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना पांचवा टेस्ट मैच खेलने उतरती है, तो ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। जबकि ओपनर के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल सबसे पहले मैदान में कदम रखेंगे। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में गिल शुभ मंगल और चौथे नंबर पर विराट कोहली होंगे।
Team India Playing 11 For Sydney
- 1) केएल राहुल
- 2) यशस्वी जयसवाल
- 3)रोहित/गिल
- 4)विराट कोहली
- 5)ध्रुव ट्रेवली (विकेटकीपर)
- 6) नीतीश कुमार रेड्डी
- 7) वाशिंगटन सुंदर
- 8)रवींद्र जड़ेजा
- 9) आकाश दीप
- 10)जसप्रीत बुमराह
- 11) मोहम्मद सिराज