IND vs SA T20I मैच में टीम इंडिया का दोहरा शतक, संजू और तिलक की जोड़ी ने तोड़ दिए कई रिकार्ड्स

IND vs SA T20I: तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने नाबाद रहते हुए जबरदस्त शतकों के साथ साउथ अफ्रीका को चौथे T20 इंटरनेशनल मैच में 3-1 के साथ मैदान से बाहर कर दिया। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भारत ने केवल एक विकेट गवाकर पूरी पारी खेली। और 283 रनों का एक बढ़ा स्कोर बनाया है। दूसरी और मेजबान टीम केवल 148 रनों पर ही ढेर हो गई। और भारत ने 135 रनों से जीत हासिल की। इस T20 मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं और कई रिकॉर्ड टूटे हैं।

IND vs SA T20I

टीम इंडिया ने इसी साल जून महीने में साउथ अफ्रीका को मात देते हुए T20 वर्ल्ड कप जीता था। अब साल के आखिरी में भी साउथ अफ्रीका को T20 सीरीज में टीम इंडिया से हार का मुंह देखना पड़ा। शुक्रवार को जोहानिसबर्ग स्टेडियम में खेले गए चार मैचों की सीरीज के आखिरी मैच का परिणाम भारत के पक्ष में रहा। इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। चलिए एक नजर उन पर भी डालते हैं।

T20I में एक ही पारी में दो शतक का रिकॉर्ड

इस T20 इंटरनेशनल मैच का सबसे खास रिकॉर्ड यही रहा। टीम इंडिया ने पहली बार T20 इंटरनेशनल मैच की एक ही पारी में दो शतक लगाए हैं। यह शतक संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने लगाए हैं। तिलक वर्मा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कि। वे पूरे जोश और आत्मविश्वास में दिखे।

संजू सैमसन का साल का तीसरा शतक

इस साल संजू सैमसन का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भी 56 गेंद खेलते हुए अपनी शतकीय पारी खेली थी। जिसमें नौ छक्के और छह चौके लगाकर 109 रन बनाए। संजू ने पांच परियों खेलते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। इस तरह साल 2024 के कैलेंडर ईयर में देखा जाए तो संजू सैमसन का यह तीसरा शतक रहा। हालांकि इस साल संजू सैमसन टी20 मैचों में 2 बार जीरो रनों पर भी आउट हुए हैं।

संजू और तिलक की जोड़ी में सबसे बड़ा स्कोर

सैमसन और वर्मा ने नाबाद पारी खेलते हुए कुल 210 रनों की अटूट साझेदारी के साथ यह पारी खेली है। दोनों दिग्गजों ने 93 गेंद खेलकर कुल 210 रन बनाकर भारत की जीत पक्की की है। इससे पहले सैमसंग में 6 चौके और 8 छक्के लगाकर 100 रन बनाए थे। जबकि तिलक वर्मा ने 41 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के लगाए थे।

एक ही पारी में 23 छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी

अपने हाथ से मैच फिसलता देख मेजबान टीम ने हड़बड़ाहट में कुल 17 वाइड गंदे फेंकी। जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए संजू और तिलक ने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक लगाए। इस मैच के दौरान भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए कुल 23 छक्के लगाए हैं।

विदेश की सर जमीं पर टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर

स्कोरटीमविपक्षी टीममैदान साल 
283/1भारतदक्षिण अफ्रीकाजोहान्सबर्ग2024
297/6भारतबांग्लादेशहैदराबाद2024
278/3अफगानिस्तानआयरलैंडदेहरादून2019
267/3इंग्लैंडवेस्टइंडीजतारौबा2023

इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने 20 ओवर खेलते हुए केवल एक विकेट गवाकर 283/1 स्कोर के साथ खेल का समापन किया है। 283 स्कोर के साथ टीम इंडिया ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम के रूप में भी टीम इंडिया ही सबसे आगे है। इससे पहले किसी भी मैच में केवल एक विकेट के साथ टीम इंडिया का इतना बड़ा स्कोर नहीं बना।

चार मैचों की सीरीज के निर्णायक मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धुआंधार पारी ने यह साबित कर दिया है, कि कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है। हर रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बना है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment