होली के अवसर पर जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट फिल्म रिलीज की गई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने कई सारी री-रिलीज फिल्मों के साथ-साथ ब्लॉकबस्टर होने की राह पर चल रही छावा फिल्म का भी मुकाबला किया है। छावा के बज के बावजूद द डिप्लोमैट ने अच्छा कलेक्शन कर दिखाया है। चलिए जानते हैं The Diplomat Movie Box Office Collection कितना हुआ है? और यह फिल्म फ्लॉप होगी या हिट।
The Diplomat Movie Box Office Collection
द डिप्लोमैट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन केवल 4 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो फिल्म की काफी कमजोर शुरुआत थी। मगर दर्शकों ने फिल्म को अच्छा बताया। हर किसी ने फिल्म की बढ़-चढ़कर तारीफ की। जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। दूसरे दिन फिल्म का थिएटर विंडो में कलेक्शन लगभग 12% बढ़कर 4.65 करोड़ के करीब हुआ।
इसके बाद द डिप्लोमैट फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 8.70 करोड़ के करीब पहुंच चुका है। तीसरे दिन यानी आज फिल्म की कमाई के आंकड़े फिलहाल उजागर होना बाकी है। मगर थियेटर्स में बढ़ी भीड़ के मुताबिक देखा जाए तो फिल्म आज पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी बेहतर कमाई करेगी।
द डिप्लोमैट फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश विकी कौशल की छावा से हुआ है। जिसने 30वें दिन 8 करोड़ की कमाई की है। छावा फिल्म के दबदबे के बावजूद द डिप्लोमैट फिल्म काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है।
द डिप्लोमैट मूवी हिट या फ्लॉप
फिल्म का कुल बजट करीब 50 करोड़ बताया जा रहा है। जिसके मुताबिक देखा जाए तो अभी तक फिल्म की कमाई काफी कम हुई है। फिल्म को फ्लॉप के टैग से बचने के लिए कमाई की रफ्तार बढ़ानी होगी। यह दूसरे वीकेंड तक बजट के लगभग 50% कलेक्शन करने में सफल रह सकती है। फिल्म अब पूरी तरह से माउथ आफ मार्केटिंग के ऊपर टिकी हुईं है।