The Greatest of All Time विजय थलपति का डबल धमाका, ट्रेलर देख उड़े लोगों के होश

The Greatest of All Time: विजय थलपति की आगामी फिल्म THE GOAT का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म में विजय का डबल रोल देखने को मिलेगा। ट्रेलर में काफी ज्यादा मारधाड़ और सस्पेंस दिखाया गया है। ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ की भी घोषणा कर दी है।

The Greatest of All Time Hindi Trailer

विजय कि आगामी फिल्म THE GOAT के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है। फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु द्वारा किया गया है। जिसमें विजय थलपती, प्रशांत, मीनाक्षी चौधरी, अजमल, लैला, योगी बाबू, स्नेहा, मनोबाला, और अजय राजा जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।

The Greatest of All Time (GOAT) के ट्रेलर को देखने पर पता चलता है, कि यह फ़िल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जिसमें काफी घातक हथियारों से जंग लड़ी जाएग। फिल्म में विजय की भूमिका गांधी नाम के किरदार से होगी। जो एक स्पाई एजेंट है। जिसने लगभग 68 इंटरनेशनल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। गांधी भेष बदलने में काफी माहिर है। ट्रेलर में विजय का डबल रोल दिखाया गया है। जो उनके पिता का रोल है। साउथ सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रेलर के आने की जानकारी दी थी। इसके साथ एक फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। 

The GOAT Film Release Date 

द गॉट (The Greatest of All Time) फिल्म 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज कि जाएगी। यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होगी। जिसे कई भाषा में रिलीज किया जाएगा। विजय की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इन्हे न सिर्फ़ देश के हर कोने-कोने से बल्कि विदेश से भी लोगों का प्यार नसीब हुआ है। खबरों के मुताबिक यूके में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। जहां लोगो से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 

वर्क फ्रंट की बात करें, तो विजय थलपती हालही में LEO फिल्म में नजर आए थे। जो दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सुपर डुपर हिट हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment