Top 5 Longest Range Electric Scooter in india: इनके आगे तो बाइक भी फेल हैं

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में Electric Scooter धीरे-धीरे अपने पैर जमा रहे हैं। मगर Electric Scooter की रेंज कम होने के चलते कई बार ग्राहक अपना मन बदल लेते हैं। और रेगुलर ईंधन व्हीकल ही खरीदना ज्यादा बेहतर समझते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की कम रेंज और धीमी गति इनको ना खरीदने का एक मुख्य कारण बनती है। हालांकि कई Electric Scooter काफी बेहतरीन रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध है। आईए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

High Range Electric Scooter 

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते समय कस्टमर का ध्यान सबसे ज्यादा उनकी रेंज और स्पीड पर जाता है। मार्केट में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी शानदार रेंज के लिए पहचाने जाते हैं। जिनमें मुख्य रूप से ओला S1 प्रो सेकंड जेनरेशन और Ather 450X सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे कई स्कूटर का नाम शामिल है। इस लिस्ट में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर कम से कम 100 किलोमीटर से लेकर 200 या 220km अधिकतम रेंज देने की क्षमता रखते हैं।

Ola S1 Pro Electric Scooter

ओला के इस शानदार प्रीमियम डिजाइन वाले स्कूटर में 4Kwh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जो 11W की अधिकतम पॉवर देती हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे का समय लेता है। जिसके बाद यह अधिकतम 195 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के साथ लगभग 8 साल की वारंटी कंपनी द्वारा दी जाती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए से शुरू होती है। 

यह स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है। जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीड मीटर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

ScooterOLA S1 Pro 2nd G
Battery4kWh
Range195km/charge
Top Speed120 km
Charging Time6.5H
Price1.30L

Ather 450 X Electric Scooter Range 

Top 5 Longest Range Electric Scooter in india Ather 450 X Electric Scooter
Ather 450 X Electric Scooter

Ather 450x स्कूटर देश के सबसे पॉपुलर स्कूटर में से एक है। जो 2.9kWh बैटरी क्षमता के साथ तैयार किया गया है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 36 मिनट का समय लेता है। जिसके बाद यह 111 किलोमीटर दूरी का सफर करने में सक्षम है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी द्वारा इसकी बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर सफर की गारंटी मिलती है। इसके मार्केट में दो वेरिएंट उपलब्ध है, इसकी कीमत 1.43 लाख से टॉप मॉडल 1.57 लाख तक पहुंचती है 

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आगे और पीछे के ब्रेक में कंबाइन डिस्क ब्रेक सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED टेल लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, घड़ी, डिजिटल स्पीड मीटर और दूरी मापने के लिए डिजिटल ट्रैक्टर सहित कई जबरदस्त फिचर्स देखने को मिलते हैं।

scooterAther 450X
battery2.9kwh
Range 111 km / charge
Top speed 90 km/h
Charging time 6-7 H
Price1.43 L
OFFICIAL SITE CLICK HERE

Komaki XGT X4 Scooter 

Komaki XGT X4 Scooter
Komaki XGT X4 Scooter | Source : Komaki

कोमकी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार रेंज के साथ-साथ बहुत ही किफायती कीमत में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.6 kWh कैपिसिटी की बैटरी के साथ तैयार की गया हैं। इसमें बीएलडीसी टाइप मोटर देखने को मिलती है।  यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके बाद यह लगभग 85 से 100 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज रेंज देने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में ₹1,00,000 एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया गया है। जिसका टॉप मॉडल लगभग 1.25 लख रुपए में उपलब्ध है। इसके आगे के ब्रेक डिस्क ब्रेक जबकि पीछे का ड्रम ब्रेक है। 

ScooterKomaki XGT X4
Battery1.6Kwh
Motor TypeBLDC
Charging Time4-5H
Range 85Km / Charge
Top Speed25 – 35 kmph
Price1.25 L
Official SiteCLICK HERE

Pure EV EPLUTO 7G MAX

Pure EV Epluto 7G MAX
Pure EV Epluto 7G MAX

यह शानदार प्रीमियम लाइटवेट इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.5 kWh बैट्री कैपेसिटी के साथ तैयार किया गया है। जिसमें 2.2 किलोवाट क्षमता की बीएलडीसी टाइप मोटर लगाई गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लेता है। जिसके पास यह 150 से टॉप मॉडल 201 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देता है। 

इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पॉइंट और डिजिटल स्पीड ट्रैक्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.15 लख रुपए से शुरू होती है। 

Scooter Pure EV Epluto 7G MAX
Battery 2.5kWh
Motor 2.2Kw
Charing time 4-5H
Top speed 60kmph
Range 150km / Charge
Price 1.15L
Official site CLICK HERE

Simple 1 Electri c Scooter 

Simple 1 Electric Scooter
Simple 1 Electric Scooter | Source : Simple One Official Site

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट का सबसे पॉपुलर Electric Scooter की लिस्ट में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम शामिल है. जो सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी आता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 kWh क्षमता  के साथ आता है। यह स्कूटर 750 वाट के चार्जर से लगभग 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 212 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है। इसके एक्स शोरूम कीमत है 1.45 लाख रुपए से शुरू होती है।

स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी डिजिटल स्पीडोमीटर, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, रिमोट स्टार्ट और पुश स्टार्ट बटन,  बैटरी लो अलर्ट, नेविगेशन असिस्टेंट जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment