रातभर जागने पर मजबूर कर देंगी ये 5 हिंदी वेब सीरीज़, देखें किस OTT पर मिलेंगी

By: महेश चौधरी

Last Update: July 23, 2025 4:32 PM

best hindi web series
Join
Follow Us

साल 2025 के फर्स्ट हाफ तक कई सस्पेंस, थ्रिलर, क्राइम और कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है। जो ओटीटी पर टॉप लिस्ट में है। ये वेब सीरीज दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखती है। दर्शक एक एपिसोड खत्म होने के बाद तुरंत अगला एपिसोड देखना चाहेंगे। अगर आप भी इस तरह के शोज देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट हिंदी वेब सीरीज लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के लिए आप रात भर जागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दोपहिया (Prime Video)

गांव की पृष्ठभूमि और परंपराओं के साथ तैयार की गई यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज (दोपहिया) शादी के लिए दहेज में मांगे गए दोपहिया वाहन (बाइक) की चोरी की कहानी से शुरू होती है। सीरीज में जबरदस्त ट्विस्ट यह है कि बाइक चोरी की रिपोर्ट भी नहीं की जा सकती है। पूरे 9 एपिसोड वाली यह वेब सीरीज पंचायत जैसी वाइब और खूब हंसी ठिठोली के तड़के के साथ बनाई गई है।

देविका एंड डेनी (Hotstar)

देविका एंड डेनी सीरीज में सुपरनैचुरल और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। जिसे ऋतु वर्मा की मौजूदगी और ज्यादा खास बनाती है। सीरीज में शादी से पहले पंडित की भविष्यवाणी, डायन की एंट्री और दिल टूटने वाला रोमांस जैसे कई टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। कुल 6 एपिसोड वाली यह सीरीज कई रहस्यमयी मोड़ों से दर्शकों का अच्छा मन बहलाती है।

खौफ (Prime Video)

जो लोग हॉरर और थ्रिल के शौकीन है, उनके लिए “खौफ वेब सीरीज” सबसे बेस्ट रहेगी। जिसमें एक महिला मधु, हॉस्टल के रहस्यमी कमरे (कमरा नंबर 333) में शिफ्ट होती है। यह कमरा पैरानॉर्मल घटनाओं से प्रभावित था। जो एक वैद्य और उसके अजीब प्रयोगों के रहस्यों से जुड़ा है। कुल 8 एपिसोड वाली यह सीरीज दर्शकों की रातों की नींद उड़ा देगी।

ब्लैक वारंट (Netflix)

ब्लैक वारंट वेब सीरीज एक सीधे-साधे जेलर के इर्द गिर्द तैयार की गई है। जिसकी पोस्टिंग तिहाड़ जेल में कर दी जाती है। वह वहां खूंखार कैदियों के बीच कैसे अपनी नौकरी करता है। यही इस सीरीज की कहानी है। जिसमें कुल 7 एपिसोड हैं।

पाताल लोक सीजन 2 (Prime Video)

पाताल लोक सीजन 2 इस साल की सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा देखि जाने वाली सीरीज में से एक है. जिसमें एक हाई प्रोफाइल केस को केंद्र में रखा गया है। सीरीज को एक गुमशुदा व्यक्ति की तलाश और ईस्ट इंडिया में खरनाक सफर और ज्यादा दिलचस्प बनाते हैं। पाताल लोक 2 के डायरेक्शन से लेकर स्क्रीनप्ले तक इतना कसा हुआ है कि आप बिना ब्रेक लिए पूरी सीरीज एक बार में ही देखने की सोचोगे।