Black Warrant Review: तिहाड़ जेल की सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज ब्लैक वारंट

Black Warrant Review: जेल की दुनिया बहुत कम लोगों ने देखी है। मगर जिन लोगों ने जेल में समय गुजारा है। वह समय उनके जीवन का सबसे खौफनाक दौर रहा होगा। जेल की चार दिवारी के अंदर की दुनिया पूरी तरह से अलग है। जिसको ध्यान में रखते हुए विक्रमादित्य मोटवानी ने ब्लैक वारंटी वेब सीरीज तैयार की है। जिसे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। ब्लैक वारंट को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अगर आप भी ब्लैक वारंट वेब सीरीज का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको पहले इसके रिव्यू पढ़ लेने चाहिए।

ब्लैक वारंट वेब सीरीज की कहानी क्या है?

ब्लैक वारंटी वेब सीरीज जेलर सुनील गुप्ता और जर्नलिस्ट सुनेत्र चौधरी द्वारा लिखी गई किताब “ब्लैक वारंट कन्फेशन ऑफ ए तिहाड़ जेल” के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें चार दिवारी की काली सच्चाई, अपराधियों की दबंगई, जेलर और कैदियों के बीच के रिश्तों को करीब से दिखाने का काम किया गया है। जो दर्शकों को खूब पसंद आई है।

ब्लैक वारंट वेब सीरीज कैसी है? Black Warrant Review

ब्लैक वारंट वेब सीरीज काफी बेहतरीन ढंग से तैयार की गई है। जिसमें जेल का वातावरण, बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और किरदारों का चयन डायरेक्टर की अच्छी सूझबूझ का परिणाम है। जिस तरह जेल का माहौल, कैदियों की दिनचर्या और दिन की शुरुआत होती दिखाई गई है। वह वाकई काबिले तारीफ है।

सीरीज में जेलर और कैदियों के बीच भी अच्छा तालमेल बिठाया गया है। जो कहानी आगे बढ़ाने में अच्छा सहयोग करते हैं। लोगों ने सीरीज देख यह तक कह दिया है कि उन्होंने घर बैठे ही तिहाड़ जेल के कैदी का जीवन जिया है।

खासकर जेल में रंगा और बिल्ला नाम के दो खूंखार अपराधियों को जेल में जिस तरह फांसी देने की तैयारी की जा रही है। वह दृश्य स्क्रीन और वास्तविक दुनिया के अंतर को खत्म कर देते है।

सीरीज में कुल 7 एपिसोड प्रत्येक 40 से 50 मिनट की अवधि का है। जो दर्शकों को दूसरे एपिसोड से ही एक गहरी और रोमांचक कहानी के साथ जेल में होने का आभास कराते हुए अंत तक बाँधे रखने का काम करती है।

किरदारों का अभिनय कैसा है 

सीरीज की सबसे मजबूत कड़ी इसके किरदार है। जिसमें जहान कपूर ने जेलर सुनील गुप्ता के किरदार में जान डाल दी। जिन्हें ज्यादा स्क्रीन समय भी दिया गया है। जबकि राहुल भट्ट ने भी तिहाड़ जेल में सीनियर अधिकारी के तौर पर गजब का अभिनय किया है और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन उनके किरदार के साथ न्याय करते हैं। इसके अलावा परमवीर चीमा, अनुराग ठाकुर और राजेंद्र गुप्ता ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।

ब्लैक वारंट वेब सीरीज देखनी चाहिए या नहीं 

ब्लैक वारंट वेब सीरीज हर किसी को देखनी चाहिए। जो अपराध, कानून, भ्रष्टाचार और अपराध के बाद पछतावे जैसी कई गंभीर चीजों को पूरी पारदर्शिता के साथ दिखाने का काम करती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment