Top Rated Display Smartphones: नई टेक्नोलॉजी के साथ हर स्मार्टफोन कंपनी अपने यूजर्स को कुछ नया देने की कोशिश कर रही है। कोई पावरफुल प्रोसेसर पर फोकस कर रहा है, तो कोई कैमरा और बैटरी बैकअप को बेहतर बना रहा है। लेकिन बाजार में टॉप-रेटेड डिस्प्ले स्मार्टफोन्स की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है। खासकर गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी और हाई-क्वालिटी स्क्रीन वाला फोन बेहद जरूरी हो गया है। चलिए Top Rated Display Phones के बारें में जानते हैं.
Top Rated Display Smartphones
Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा अपनी शानदार 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जो QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसकी 2600 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट इसे बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस के लिए खास बनाते हैं। गोरिल्ला ग्लास आर्मर से प्रोटेक्टेड स्क्रीन इसे स्क्रैच-रेसिस्टेंट भी बनाती है।
यह मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है. हालांकि सैमसंग ने हालही में Samsung Galaxy S25 Ultra लांच कर दिया है. जो S24 से भी एक कदम आगे है.
Google Pixel 8 Pro Mobile
Google Pixel 8 Pro अपने 6.7-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें QHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें HDR10+ और 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखती है। Google का Always-on Display फीचर इसे और ज्यादा खास बनाता है।
इसमें Google Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है, जो AI बेस्ड टास्क को बेहतर तरीके से हैंडल करता है। फोन 12GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। जिसकी भारत में कीमत 79,999 रूपये से शुरू है।
OnePlus 12 Mobile
OnePlus 12 की 6.82-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी खासियत है। जो 1440 x 3168 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ गेमिंग और वीडियो देखने के लिए बेहतरीन स्क्रीन एक्सपीरियंस देता है। Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट इसे और बेहतर बनाते हैं।
Xiaomi 14 Ultra Mobile
Xiaomi 14 Ultra एक फ्लैगशिप फोन है, जिसमें 6.73-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें QHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे धूप में भी कंटेंट क्लियर दिखता है। इसलिए इसे भी Top Rated Display Smartphone की सूची में शामिल किया है।