TVS Jupiter CNG Scooter: बजाज सीएनजी बाइक के बाद अब TVS ने लॉन्च किया CNG स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत

By: महेश चौधरी

Last Update: January 21, 2025 11:01 AM

TVS Jupiter CNG scooter launch date
Join
Follow Us

TVS Jupiter CNG Scooter: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस द्वारा दुनिया का पहला सीएनजी पावर स्कूटर पेश किया गया है। जो जल्द ही भारतीय सड़कों पर रफ्तार पकड़ता नजर आएगा। जहां एक ओर सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की और कदम बढ़ा रही है, वही टीवीएस ने CNG स्कूटर लॉन्च कर दुनियाभर से तगड़ी सुर्खियां बटोरी है। जो न केवल वातावरण के अनुकूल है, बल्कि बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ इसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम आने वाली है। आइये इसकी कीमत और अन्य जानकारी पर चर्चा करते हैं।

TVS ने लॉन्च किया सीएनजी स्कूटर (TVS Jupiter CNG)

पिछले साल बजाज द्वारा सीएनजी से चलने वाली पहली बाइक लॉन्च की गई थी। जिसने टू व्हीलर सेगमेंट में खास जगह बनाई है। अब टीवीएस द्वारा टीवीएस जूपिटर सीएनजी स्कूटर ( TVS Jupiter CNG Scooter) पेश किया गया है। जो फिलहाल कॉन्सेप्ट मॉडल में है। इसे जल्द ही तैयार कर लॉन्च किया जाएगा।

कितनी होगी माइलेज रेंज 

TVS Jupiter CNG स्कूटर में भी बजाज फ्रीडम 125 बाइक की तरह सीएनजी टैंक के साथ-साथ पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। इसमें 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक और 2 लीटर क्षमता का पेट्रोल टैंक लगाया गया है। सीएनजी और पेट्रोल टैंक एक बार फुल करने के बाद यह स्कूटर 225 किलोमीटर तक का सफर करायेगा। जिसकी औसत माइलेज रेंज 84 किलोमीटर तक की होगी।

TVS Jupiter CNG स्कूटर में होंगे ये फीचर्स 

TVS Jupiter CNG Scooter में OBD2B कंप्लेंट इंजन लगाया गया है। जो 5.3 bhp की पावर और 9.4Nm का अधिकतम टॉर्क आउटपुट देता है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्टैंड कट ऑफ सेफ्टी सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। सीएनजी वेरिएंट में पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में कम बूट स्पेस देखने को मिलेगा। 

TVS Jupiter CNG Scooter Price 

टीवीएस जूपिटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 88 हजार से शुरू होकर टॉप मॉडल 99 हजार तक पहुंचती है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 90 से 95 हजार के बीच हो सकती है।

Leave a Comment