Ultraviolette द्वारा 5 मार्च को Ultraviolette Tesseract Electric Scooter लॉन्च किया गया था। जो पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें रडार द्वारा असिस्ट फ्रंट और रियर डैशकैम लगाया गया है। स्कूटर मात्र ₹100 के बिजली खर्च में लगभग 500 किलोमीटर का सफर कराएगा। जिसे लॉन्च के साथ ही बंपर बुकिंग मिल रही है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
Ultraviolette Tesseract Electric Scooter Battery
Ultraviolette Tesseract Electric Scooter के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आते हैं। इनमें बेस मॉडल 3.5Kwh, मिड रेंज वेरिएंट 5Kwh और हाई एंड मॉडल 6kWh क्षमता के साथ तैयार किया गया है। जो लगभग 4-6 घंटे में जीरो से 100% तक चार्ज हो सकता है।
टॉप स्पीड और रेंज कितनी है
कंपनी के दावे के मुताबिक यह स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद औसत 261 किलोमीटर की आईडीसी रेंज देगा। जबकि टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर लगभग 125 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ेगा। यह रफ्तार इसे एक पावरफुल स्कूटर की पहचान दिलाती है। जो रोजमर्रा जिंदगी के कामकाजों से लेकर ऑफिस और कॉलेज के लिए भी एक शानदार विकल्प बनेगा
सबसे अलग टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स
Ultraviolette Tesseract Electric Scooter में सबसे खास इसकी अनोखी टेक्नोलॉजी और खूबियां है। यह देश का पहला स्कूटर है, जिसमें ड्यूल रडार सिस्टम और फ्रंट रियर कैमरा लगाया गया है। जिससे ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, कोलेजन वार्निंग और ओवरटेक अलर्ट जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा स्कूटर में ड्यूल एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट, बड़ी टीएफटी टच स्क्रीन, फ्लोटिंग डीआरएलएस, की-लैस एक्सेस पार्क और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा।
Ultraviolette Tesseract Electric Scooter Price
कंपनी ने स्कूटर की लांचिंग के दौरान स्कूटर की कीमत 1.20 लाख एक्स शोरूम बताई है। जो केवल पहले 20,000 ग्राहकों के लिए होगी। स्कूटर की बंपर बुकिंग होती देख कंपनी ने यह ग्राहक सीमा 20,000 से बढ़कर 30,000 और बाद 50,000 कर दी है। 50,000 ग्राहकों के बाद स्कूटर की कीमत बढ़ा दी जाएगी। स्कूटर को ऑफिसियल साइट से मात्र एक हज़ार के बुकिंग चार्ज के साथ बुक कर सकते है.