आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2025 पेश किया है। जिसमें विशेष रूप से मिडिल क्लास लोगों को राहत दी गई है। इसके साथ ही कृषि और शिक्षा क्षेत्र से लेकर हॉस्पिटल सेक्टर तक के लिए कई बड़े ऐलान के गए हैं। जो देश की आर्थिक सूरत बदलने में अहम साबित होंगे।
Union Budget 2025 News in Hindi
बजट 2025-26 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 3.0 का पूर्णकालिक आम बजट है और निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का आठवां बजट है। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि नई टैक्स व्यवस्था के मुताबिक सालाना 12 लाख की कमाई पर किसी भी तरह का टैक्स चुकाने की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले 7 लाख सालाना कमाई टैक्स फ्री थी। साथ ही स्टैंडर्ड डिटेक्शन पर भी 75 हजार की छूट की घोषणा की गई है।
आय सीमा | टैक्स दर |
---|---|
0-4 लाख रुपये | शून्य |
4-8 लाख रुपये | 5 प्रतिशत |
8-12 लाख रुपये | 10 प्रतिशत |
12-16 लाख रुपये | 15 प्रतिशत |
16-20 लाख रुपये | 20 प्रतिशत |
20-24 लाख रुपये | 25 प्रतिशत |
24 लाख रुपये से अधिक | 30 प्रतिशत |
- नई टैक्स व्यवस्था में 36 से ज्यादा जीवन रक्षक दवाइयों पर लागू ड्यूटी टैक्स को खत्म कर दिया गया है। जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की दवाइयां सस्ती होगी। साथ ही अस्पताल में “कैंसर डे केयर सेंटर” बनाने की घोषणा की गई है।
- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- नए स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ की फंडिंग की व्यवस्था की जाएगी। जिनमें महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के उद्यमियों को प्राथमिक रूप से ऋण मुहैया कराया जाएगा।
- बिहार के जमीनी हालात और बढ़ती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए बिहार में फ़ॉक्स नट (मखाना) बोर्ड की स्थापना करने की घोषणा की गई है। जिससे बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा।
- देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 50,000 से 1 लाख कर दी गई है।
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख की गई है। जिसे किसानों को बड़ा फायदा होगा।
- छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड पेश किए जाएंगे। 2025 के अंत तक 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने की योजना है।