Upcoming Bikes In India 2024 : ऑटोमोबाइल मार्केट में स्कूटी से लेकर स्पोर्ट्स लग्जरी बाइक्स तक सभी सेग्मेंट्स का शानदार पोर्टफोलियो देखने को मिलता है. लेकिन कस्टमर्स को एक से बढ़कर एक बाइक्स का विकल्प देने के लिए व्हीकल निर्माता कंपनियों आये दिन इस पोर्टफोलियो में नई-नई बाइक्स जोड़ रही है. जिसके बारे में हम इस लेख में विस्तार से चर्चा करेंगे। यह आगामी बाइक्स की जानकारी, उनकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के साथ साथ उनके फीचर्स की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Upcoming Bikes In India 2024
Upcoming Bikes In India 2024 की इस लिस्ट में हमने स्कूटी से लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स सभी को कवर किया है. जिनकी कीमत 79 हाज़ार रूपये से शुरू होकर स्पोर्ट्स बाइक्स की अधिकतम 37 लाख रूपये तक जाने वाली है. इसमें जितेंद्र प्रिमो स्कूटी, बजाज CNG बाइक, इंडियन स्काउट बॉबर सिक्सटी, इंडियन चीफ और इंडियन रोडमास्टर क्लासिक बाइक्स शामिल है. आइये इनके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते है.
- प्रिमो स्कूटी
- इंडियन स्काउट बॉबर सिक्सटी
- इंडियन चीफ
- इंडियन रोडमास्टर क्लासिक
- बजाज CNG बाइक
जितेंद्र प्रिमो स्कूटी | Jitendra Primo Scooty

Jitendra Primo Scooty की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होगी। यह इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट और अपने ब्रांड की सबसे सस्ती स्कूटी में से एक होगी। जो अनुमानित रूप से जुलाई 2024 में लांच की जाएगी। लांच होते ही इसका और ओला स्कूटर्स का शानदार मुकाबला होगा। यह ई-स्कूटर 60V, 26Ah बैटरी पैक से लैस है. जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 65 किलोमीटर की शानदार रेंज देने की क्षमता के साथ लांच होगी . फ़िलहाल कम्पनी का सबसे महंगा स्कूटर जितेंद्र ईवी जितेंद्र JMT 10003K है. जिसकी कीमत 1.28 लाख रूपये तक पहुँचती है।
Indian Scout Bobber Bike

Upcoming Bikes In India 2024 की लिस्ट में अगली बाइक है, Indian scout bobber एक शानदार स्पोर्टी लुक बाइक है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 Lakh. से शुरू होती है. इसमें Liquid Cooled 60 cu in V-Twin इंजन लगाया गया है. जो लगभग 78 HP की Horsepower और 5 Speed Transmission के साथ आती है। यह 12.49 लीटर क्षमता के बड़ी फ्यूल टंकी के साथ तैयार की गई है.
इसके फीचर्स में odometer, Digital tachometer, engine temp, trip meter और लौ फ्यूल लैंप शामिल है. फ़िलहाल ये बाइक ग्लोबल मार्केट में लांच की जा चुकी है. जिसके 5 कलर ऑप्शन मौजूद है. इसकी भारत में जुलाई में लॉन्चिंग होगी।
India Chief Bike

India Chief Bike एक क्रूजर बाइक है. जो एक वेरियंट और 3 कलर ऑप्शन में पेश की जाएगी। दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा और एंटी लॉकिंग सिस्टम से लैस ये स्पोर्टी लुक बाइक जुलाई 2024 में इंडियन मार्केट में उतरेगी। यह अन्य बाइक्स की तुलना में काफी बड़ी फ्यूल टंकी से साथ पेश की जाएगी।
इसमें लगभग 15.1 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है. इस बाइक में कुल 335 किलोग्राम वजन है। इसकी अक्स शोरूम प्राइस लगभग 21.30 – 30.47 लाख रूपये के बिच तक होने वाली है।
Indian Roadmaster Classic Bike Launch Date India

Indian Roadmaster Classic Bike में 1811 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है. जो 150 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। पिछले व्हील में Double Disc ब्रेक की सुविधा दी गई है। इसमें Tubeless तैयार और ABS देखने को मिलेगा। यह बाइक वजन में काफी भारी है. इसमें लगभग 405 किलोग्राम वजन है। इसे जुलाई 2024 में लांच किया जायेगा। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 37 लाख से 42 लाख रूपये के बिच रहने वाली है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी अलग है. जो लगभग 20.8 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ लांच होगी।
बजाज CNG बाइक

आजकल लोग रेगुलर पेट्रोल व्हीकल्स से हटकर इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रहे है. लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल में फिलाहल रेंज इतनी बेहतर नहीं मिल पा रही है की कस्टमर्स को संतुष्टि मिल सके. इसलिए कम्पनियाँ CNG व्हीकल पर भी लगातार काम कर रही है. और मार्केट में पर्याप्त CNG व्हीकल मौजूद है. इसी तरह जुलाई 2024 में बजाज मोटर्स की ओर से बजाज CNG बाइक लांच की जाएगी। जिसकी अक्स शोरूम प्राइस मात्र 80 हज़ार रूपये रहने वाली है. ये बाइक पेट्रोल की महंगाई से परेशान लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है।
इनके आलावा भी मार्केट में जुलाई 2024 में कई शानदार बाइक्स लॉन्च होने वाली है. जिनमें बीएमडब्ल्यू CE 04, Raptee Electric बाइक, इंडियन चीफटेन, बेनेली लियोंसिनो 800 और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 शामिल है.
निष्कर्ष : इस लेख Upcoming Bikes In India 2024 में हमने आगामी बाइक्स की जानकारी दी है, जो जुलाई 2024 में लांच होने वाली है. जिसमे बाइक्स की प्राइस, और उनकी फोटोज के साथ विवरण दिया गया है. बाइक्स काफी शानदार और तेज रफ्तार वाली है. जो काफी महँगी भी है. इस लेख का सोर्स गूगल है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है.