Upcoming IPO in February 2025: निवेशकों पर बरसेगा अंधा पैसा, जानिए कौनसी कंपनियों के आ रहा है IPO

Upcoming IPO in February 2025: फरवरी 2025 में कई कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने जा रही हैं, जो निवेशकों के लिए मुनाफा कमाने का बड़ा अवसर साबित होगी। नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल भुगतान, हेल्थकेयर टेक और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में ये IPO निवेशकों को खास आकर्षित करते हैं। तेजी से बढ़ते इन क्षेत्रों में निवेश करके निवेशक लम्बे समय में अच्छा लाभ कमा सकते हैं। चलिए Upcoming IPO in February 2025 in Hindi पर विस्तार से जानकारी लेते हैं.

Upcoming IPO in February 2025 in Hindi

कम्पनीकब खुलेगान्यूनतम निवेश राशि
Amwill Healthcare Limited IPO5 फ़रवरी से 7 फ़रवरी 1,33,200
Eleganz Interiors Limited IPO7 फरवरी से 11 फरवरी1,30,000
Readymix Construction Ltd 6 फरवरी से 10 फरवरी 2025 1,23,000

Amwill Healthcare Limited IPO

एमविल हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी लगभग 7 करोड़ की वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने वाली है। जिसके माध्यम से लगभग 44.04 लाख नए शेयर और 10 लाख बिक्री शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी का IPO 5 फरवरी को खुलेगा, जिसमें 7 फरवरी तक दांव लगाया जा सकेगा।

एमविल हेल्थकेयर लिमिटेड का प्राइस बैंड 1200 रुपए तय किया गया है। और एक लॉट 53 शेयरों का होगा। जिसके मुताबिक निवेशकों को कम से कम 1,33,200 का निवेश करना होगा।

Eleganz Interiors Limited IPO Details (एलिगेंज़ इंटीरियर्स लिमिटेड आईपीओ)

एलिगेंज़ इंटीरियर्स (Eleganz Interiors Limited) लगभग 78.07 करोड़ का आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें ₹60.05 लाख शेयर फ्रेश इशू (ताज़ा निर्गम) शामिल है। कम्पनी के आईपीओ में 7 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। जिसका प्रति शेयर प्राइस बैंड ₹123 से ₹130 तय किया गया है, और न्यूनतम लॉट 1000 शेयरों का होगा। यानि किसी भी निवेशक को कम से कम ₹1,30,000 का निवेश करना होगा।

Readymix Construction Ltd IPO Details 

Readymix Construction का IPO 6 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा। जिसके माध्यम से ₹37.66 करोड़ वैल्यू के 30.62 लाख नए शेयर्स जारी किये जायेंगे। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा शामिल नहीं है। आईपीओ में प्राइस बैंड ₹121 से ₹123 प्रति शेयर तय किया गया है। जिसका एक लॉट साइज 1 हज़ार शेयरों का बनाया गया है.

यानि किसी भी निवेशक को कम से कम 1,23,000 रूपये का निवेश करना होगा। आईपीओ से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल कम्पनी बकाया चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment