Upcoming OTT Release: मार्च का आखिरी सप्ताह OTT प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है। जिसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस, क्राइम और एक्शन से भरपूर कंटेंट उपलब्ध होने वाला है। चलिए अपकमिंग ओटीटी रिलीज (Upcoming OTT Release) के बारे में जानकारी लेते हैं।
Upcoming OTT Release List
Deva Movie | 31 मार्च |
देलूलू एक्सप्रेस शो | 27 मार्च |
ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स | 27 मार्च |
विदुथलाई पार्ट 2 | 28 मार्च |
Deva Movie OTT Release Date
शाहिद कपूर स्टारर देवा फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज की गई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है। देवा फिल्म को 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी ने मुख्य भूमिका है।
देलूलू एक्सप्रेस शो ओटीटी रिलीज़
OML के बैनर तले बने देलूलू एक्सप्रेस शो को 27 मार्च को भारत सहित 240 देश में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह कॉमेडी ड्रामा शो भारत के फेमस कॉमेडियन जाकिर खान की मुख्य भूमिका में तैयार किया गया है। जो लोग मारधाड़ और रोमांटिक कंटेंट को ना पसंद करते हैं। वे इस कॉमेडी ड्रामा शो का लुफ्त उठा सकते हैं।
ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स ओटीटी रिलीज़
रॉबी ग्रेवाल निर्देशित ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स फिल्म 27 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत ने मुख्य भूमिका निभाई है. अगर आपको मनी हाइएस्ट जैसे वेब सीरीज पसंद है तो यह फिल्म भी आपको जरूर पसंद आएगी। जिसमें काफी बड़ी योजना के साथ एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया जाता है.
विदुथलाई पार्ट 2 ओटीटी रिलीज़
यह फिल्म काफी जबरदस्त कहानी के साथ तैयार की गई है। जो एक ऐसे सामान्य स्कूल टीचर से शुरू होती है, जो अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ हथियार उठाने को मजबूर हो जाता है। फिल्म को 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। जिसमें विजय सेतुपति और भावना श्री मुख्य भूमिका निभाई है।