Upcoming Skoda Compact SUV: मात्र 8 लाख में लांच होगी ये शानदार कार, यहाँ देखे पूरी जानकारी

Upcoming Skoda Compact SUV: स्कोडा ऑटो भारतीय बाजार में शानदार कार लांच करने जा रही है. जो बजट सेगमेंट के साथ-साथ लग्जरी फीचर से लेस होगी, कम्पनी के पास पहले से कई शानदार कारों का स्टॉक मौजूद है. इन सबके बावजूद कम्पनी ने हाल ही में एक और दमदार Skoda Compact SUV की घोषाण कर दी है. जो बहुत ही किफायती कीमत में मिडल क्लास लोगों के लिए लांच की जाएगी।

Skoda Compact SUV

स्कोडा ऑटो की Skoda compact SUV काफी किफायती दामों में पेश की जाएगी। जो मिडल क्लास लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगी। यह कार 2025 के अंत में या 2026 के शुरुआत में मार्केट में दस्तक देने वाली है. जो पावरफुल इंजन और अच्छी माइलेज कैपेसिटी के लिए जानी जाएगी। जिसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। आइये इसके फीचर्स और अन्य जानकारी लेते है.

Engine Power

Skoda की ये Upcoming SUV नई टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार की जाने वाली कार होगी। जो ड्राइवर के साथ-साथ सवारियों को भी सुविधाजनक सफर का आनंद देगी। कार में स्लाविया कार की तरह 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, डायरेक्टड-इंजेक्शन टर्बों-पेट्रोल TSI इंजन देखने को मिलेगा। जो 115 hp की पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता के साथ आएगा। यह कार 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल के साथ आएगी।

Upcoming Skoda Compact SUV Price

Upcoming Skoda compact SUV फ़िलहाल टेस्टिंग फेज पर है. जिसको लेकर कम्पनी की ओर से इसकी कोई सटीक कीमत की घोषणा नहीं की गई. मगर यह कॉम्पैक्ट SUV लगभग 8 लाख रूपये से 14 लाख रूपये (एक्स शोरूम) कीमत में लांच की जाएगी। जो मार्केट की अन्य फॉर व्हीलर कार्स की तुलना में काफी सस्ती होने वाली है.

Upcoming Skoda Compact SUV Launch Date in India

जानकरी के लिए बता स्कोडा के मूल कम्पनी का नाम चेक रिपब्लिकन है. Skoda की Upcoming Compact SUV का फ़िलहाल नाम निर्धारित नहीं किया गया है. इसे 2025 में लांच किया जायेगा। इस आगामी SUV कार का कम्पनी ने ऑफिसियल साइट पर टीज़र लगाया था. जहाँ से इसकी जानकारी सामने आई. साथ ही कम्पनी ने इस अपकमिंग कार का नाम भी सजेस्ट करने के लिए कैंपियन शुरू किया है।

नाम सुझाव देकर जीतो इनाम

Upcoming Skoda Compact SUV
Image: Upcoming Skoda Compact SUV Car

जानकारी के लिए बता दें कम्पनी ने एक्स (ट्विटर) पर इस कार को लेकर पोस्ट शेयर किया है. जिसमे पूछा गया है की ‘हमारी ऑल-न्यू Compact SUV को क्या कहा जाए? आप तय करें। अगर आप इसके लिए कोई अच्छा नाम सुझा सकते है, तो #NameYourSkoda करके सुझाव दे सकते है.

जिसके भी द्वारा सुझाया गया नाम कम्पनी अपनी इस कार के लिए चुनती है, उसे कम्पनी की और से नई स्कोडा कार गिफ्ट की जाएगी या प्राग ट्रिप पर जाने का मौका दिया जायेगा। ध्यान रहे इस नाम की एक शर्त भी रखी गई है. कार का नाम K लेटर से शुरू होकर Q पर खत्म होना चाहिए।

बिक्री दुगनी करने की योजना

कम्पनी की योजना है की 2026 तक वह भारत में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री करना चाहती है. स्कोडा के CEO क्लॉस जेल्मर के अनुसार स्कोडा ऑटो ने इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में आगामी चरण में निवेश करने की योजना को ग्रीन झंडी दिखा दी है. अगले चरण में कम्पनी एक किफायती कॉम्पैक्ट SUV और अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर काम करेगी।

इनसे होगा मुकाबला

Skoda compact SUV बी-सेगमेंट SUV कार होगी। जो मार्केट में आते ही टाटा नेक्सॉन, मारुती ब्रेज़्ज़ा और हुंडई वेन्यू जैसे कार्स से मुकाबला करेगी। साथ ही बजट सेगमेंट में मिडल क्लास लोगों के लिए एक और शानदार ऑप्शन खुल जायेगा।

अन्य आगामी SUV Cars

Image: Upcoming SUV Car in India

Upcoming Skoda Compact SUV कार के साथ ही मार्केट में और भी कई शानदार बजट SUV कार्स लांच होने वाली है. जिनमें टाटा की Tata Nexon CNG आने वाली है. कम्पनी ने अब नेक्सॉन को CNG वेरियंट में पेश करने की घोषणा कर दी है। जिसे कम्पनी की ओर से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शो में पेश किया गया था. हालाँकि इसकी लांच डेट को लेकर कम्पनी की ओर से कोई ऑफिसियल डेट अनाउंस नहीं की गई है।

इसके आलावा New Hyundai Venue की सेकंड जनरेशन भी 2025 में आने वाली है. जो मार्केट में कम्पिटीशन बढ़ाने के लिए अहम रोल निभाएगी। बता दे, अपकमिंग हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बहुत बड़ा बदलाव किया जाएगा।

निष्कर्ष: इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने Upcoming Skoda Compact SUV की जानकारी दी है. जिसमे कार की लॉन्चिंग डेट, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है, और इसके लांच होने के बाद की स्थिति से अवगत कराया गया है. लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल साइट के माध्यम से एकत्रित की गई है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने की स्थिति में आप ऑफिसियल साइट विजिट कर सकते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment