UPKL Scam: उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग 2024 घोटाला, खिलाड़ियों को नहीं मिला एक भी रुपया, चेक हो गए बाउंस, पढ़ें पूरी खबर!

By: महेश चौधरी

Last Update: May 20, 2025 12:54 PM

UPKL Scam News in Hindi
Join
Follow Us

UPKL Scam : साल 2024 में ग्रामीण स्तर और उभरते खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) का आयोजन कराया गया था. यह टूर्नामेंट अब गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और नैतिक भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गया है। कई खिलाड़ियों ने खुलकर आरोप लगाए हैं कि लीग के आयोजकों ने उन्हें उनका मेहनताना नहीं दिया और टूर्नामेंट की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन संभव जैन द्वारा कराया गया था, जिनपर भी फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं. चलिए UPKL Scam के बारें में विस्तार से जानते हैं।

UPKL Scam News – खिलाड़ियों को नहीं मिला मेहनताना

UPKL 2024 में खेलने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि टूर्नामेंट के दौरान दो किस्तों में भुगतान किया जाना था, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों को अब तक एक भी पैसा नहीं मिला है। यहां तक कि जिन खिलाड़ियों को आयोजकों की ओर से चेक दिए गए थे, वे भी बाउंस हो गए। इससे नाराज़ होकर कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की और लीग के UPKL आयोजकों पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

UPKL 2024 लीग से जुड़े खिलाड़ियों ने मैच फिक्सिंग की भी गंभीर आशंका जताई है। मैचों में संभव जैन द्वारा संचालित “1 एक्स स्पोर्ट्स” ऐप के ज़रिए मैचों के कई मुकाबलों में पक्षपात (फिक्सिंग) की शिकायतें सामने आईं। सबसे चौंका देने वाली बात यह है की UPKL Scam में UPKL संघ के सीईओ राजेश सिंह के भी शामिल होने की शिकायतें मिल रही है.  

खिलाड़ियों का आत्मसम्मान दांव पर

पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी वरुण चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “यह सिर्फ पैसों का मामला नहीं है। यह हमारे आत्मसम्मान और खेल की गरिमा से जुड़ा सवाल है। जो युवा सीमित संसाधनों के बावजूद मैदान में खेलने उतरते हैं, उन्हें ऐसे धोखे का सामना क्यों करना पड़ रहा है?” उन्होंने लीग की निष्पक्ष जांच की मांग की है और खेल मंत्रालय से अपील की है कि संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई हो।

Leave a Comment