Vaibhav Suryavanshi की IPL Mega Auction 2025 में चमकी किस्मत, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा, उम्र को लेकर पिता ने कह दी बड़ी बात

Vaibhav Suryavanshi News: बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक और इतिहास रच दिया है। वे अब आईपीएल 2025 खेलेंगे। वैभव ने आईपीएल के सबसे कम उम्र का खिलाड़ी होने का खिताब अपने नाम किया है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। उनकी बेस प्राइस मात्र 30 लाख थी। उन्हें अपनी बेस प्राइस से लगभग चार गुना दाम मिला है। वैभव सूर्यवंशी मात्र 13 साल के हैं और उन्होंने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है, तो जाहिर है उम्र को लेकर विवाद भी होने ही है। आइए वैभव सूर्यवंशी से जुड़ी ताजा जानकारी लेते हैं।

Vaibhav Suryavanshi IPL Mega Auction 2025 

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल मेगा एक्शन 2025 की शार्टलिस्ट में शामिल किये गए थे। इनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया था। 25 नवंबर को हुई नीलामी में जब सूर्यवंशी का नाम घोषित हुआ, तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई। इसके बाद दूसरी फ्रेंचाइजीज ने भी वैभव को अपने साथ लेने के लिए कदम बढ़ाए। मगर अंतिम रूप से राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा बोली 1 करोड 10 लाख लगाकर इस तूफानी बल्लेबाज को अपने खेमें में शामिल किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था शतक 

वैभव ने हाल ही में चेन्नई में हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर 19 मैच में शतक ठोका था। इसके बाद वह सबसे कम उम्र के इस मैच सीरीज में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने कुल 62 गेंद खेलकर 104 रन बनाए थे।

बीते शनिवार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वैभव ने बिहार की ओर से राजस्थान टीम के खिलाफ T20 क्रिकेट में पदार्पण किया है। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 6 गेंदे खेलकर 13 रनों की पारी खेली है। और दीपक चाहर की गेंद पर आउट होकर मैदान से बाहर हुए।

दाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी काफी शांत दिमाग के साथ खेलते हैं। मैदान में उनकी सूझबूझ और तेजी से फैसला करने की क्षमता हर किसी का ध्यान खींचती है। वे बिजली सी फुर्ती के साथ कैच पकड़ते हैं और उनके बल्ले का जलवा किसी अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी की तरह अनुभव देता है।

पिता ने बेच दी थी जमीन 

वैभव सूर्यवंशी जब 7 साल के थे, तब से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया कर दिया था। और उनके पिता ने उनकी प्रतिभा को पहचानने में ज्यादा देरी नहीं कि। जब वैभव 10 साल के हुए तो उनके पिता उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के लिए समस्तीपुर ले गए। मगर पैसे के अभाव में उन्हें निराशा के साथ लौटना पड़ा। वापस आकर वैभव के पिता संजीव ने अपनी खेती योग्य जमीन को बेचने का फैसला किया और अपने बेटे को क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाई। 

वैभव ने 13 साल 242 दिनों की उम्र में ही यह बड़ा मुकाम हासिल किया है। वैभव के पिता का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि मजह 13 साल में ही वैभव ने अपना सपना पूरा कर दिखाया है। वैभव ने न सिर्फ उनका बल्कि पूरे बिहार और हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है।

क्या सच में वैभव सूर्यवंशी की उम्र 13 साल है ?

वैभव की उम्र को लेकर तरह-तरह के विवाद हमेशा होते रहे हैं। वैभव के पिता का कहना है कि जब वैभव 8 साल के थे, तो उनके अनोखे क्रिकेट प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई ने उनके हड्डियों की जांच करवाई थी। ताकि वैभव की उम्र की सही जानकारी मिल सके। वैभव इस टेस्ट में भी सफल रहे थे। मगर अभी भी वैभव की उम्र संबंधित विवाद होते रहते हैं। लोग उन्हें 15 साल से ऊपर का बताते हैं। वैभव आज भी किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार है। और दिसंबर 2024 में 14 साल के होंगे। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment