बिहार के वैभव सूर्यवंशी का 13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन में नाम दर्ज, सचिन तेंदुलकर से होने लगी तुलना

बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल ऑक्शन में नाम शामिल किया गया है। इसके साथ ही वैभव ने इतिहास रच दिया है। वे अब आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में गिने जाएंगे। 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेटर है। जो अपनी फुर्ती और कौशल के लिए जाने जाते हैं। वैभव की तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है। आइए वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट रिपोर्ट और आईपीएल ऑक्शन 2025 से जुड़ी अहम जानकारी जानते हैं।

बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

BCCI की ओर से शुक्रवार को कुल 574 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी। यह खिलाड़ी 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में बिकने वाले हैं। इस सूची में लगभग 336 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। मगर वैभव सूर्यवंशी का नाम हर किसी की जुबान पर है। इस सूची में बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्हें सूची में 491वें नंबर पर जगह दी गई है। बाए हाथ के बल्लेबाज और अनकैप्ड बल्लेबाज कैटेगरी का हिस्सा वैभव सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में बिहार में आयोजित फर्स्ट क्लास मैच से डेब्यू किया था।

पहले ही मैच में ठोका शतक

हाल ही में सितंबर और अक्टूबर में हुए भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज में वैभव ने टीम इंडिया की ओर से धुआंधार पारी खेली। इस दौरान वैभव की प्रतिभा को खूब सराहा गया। इस मैच में वैभव की जबरदस्त फुर्ती, तेजी से निर्णय लेने की क्षमता और खेल प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का ध्यान खींचा।

वैभव ने कुल 5 मैच और 10 पारियां खेली। जिसमें वैभव ने कुल 100 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 41 रनों का रहा। इस मैच के दौरान वैभव ने अपने कौशल को और बेहतर बनाया। कम उम्र के बावजूद उन्हें आईपीएल ऑक्शन में शामिल किया गया है। जो इस बात का प्रमाण है की फ्रेंचाइजी प्रतिभा की पहचान करती है ना कि आंकड़े और उम्र देखती है।

पाकिस्तान के खिलाप खेलेंगे

वैभव सूर्यवंशी इसी महीने के आखिर में अंडर-19 एशिया कप के लिए भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहने वाले हैं। इस दौरान में 30 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हाई प्रोफाइल मुकाबला में प्रदर्शन करने वाले हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा है। देशभर में उनकी चर्चा हो रही है।

बिहार का सचिन तेंदुलकर

बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन 2025 खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर को जारी की थी। 15 नवंबर क्रिकेट जगत में काफी खास दिन माना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने लगभग 35 साल पहले 15 नवंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में डेब्यू किया था। यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उस वक्त सचिन तेंदुलकर के लिए उम्र मात्र 16 साल 205 दिनों की थी। इतनी कम उम्र में सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल मैच में डेब्यू होना अपने आप में एक उपलब्धि था। अब वैभव सूर्यवंशी की तुलना भी अब सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है। वैभव ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में यह मुकाम काबिज किया है।

सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के आक्रामक गेंदबाज वकार यूनुस ने भी मात्र 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वकार यूनुस ने पहले ही मैच में टीम इंडिया की जड़े हिला दी थी। यह मैच काफी यादगार रहा। वकार ने चार विकेट लेकर टीम इंडिया को चुनौती दी। दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर ने एक पारी खेली थी। जिसमें सचिन तेंदुलकर ने 15 रनों के स्कोर के साथ वकार यूनुस को क्लीन बोल्ड किया था।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment