टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन नियम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे सत्र के चौथे दिन (17 दिसंबर) का मैच जारी है। भारतीय टीम ने 51.5 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान के साथ कुल 180 रन बना लिए हैं। जबकि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खेलते हुए 445 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था. अब टीम इंडिया 265 रनों से पीछे चल रही है। रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी मैदान में डटे हुए हैं।
ऐसे में संभावना है कि मेजबान टीम टीम इंडिया को फॉलोऑन दे सकती है। अब टीम इंडिया का फॉलोऑन से बचने के लिए कम से कम 246 रनों का लक्ष्य है। इसके बाद टीम कम से कम 300 रनों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन नियम क्या है? और टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए कम से कम कितने रन चाहिए?
टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन नियम क्या होता है?
टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन एक ऐसी स्थिति होती है, जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम, पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम से बहुत कम रन बना पाती है। ऐसी स्थिति में पहली पारी वाली टीम के कप्तान के पास यह विकल्प होता है, कि वह दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए कहे। इसी स्थिति को फॉलोऑन कहते हैं.
फॉलोऑन से बचने के लिए कितने रन चाहिए?
टेस्ट क्रिकेट के दौरान अगर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम से कम से कम 200 रन ज्यादा हो, तो पहली पारी में खेलने वाली टीम का कप्तान दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को फॉलोऑन दे सकता है। फॉलोऑन देने का अधिकार पहली पारी में खेलने वाली टीम के कप्तान के पास होता है। जो यह निर्णय करता है की दूसरी पारी वाली टीम को फॉलोऑन देना है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाप भारत के लिए फॉलोऑन बचाना जरूरी
गाबा टेस्ट के दौरान भारत के लिए फॉलोऑन से बचना काफी महत्वपूर्ण हो गया है। जिसके लिए टीम इंडिया को कम से कम 246 रनों की जरूरत है। बारिश के आने से खेल का माहौल बिगड़ गया है। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को जल्द आउट करके फॉलोऑन दे सकती है।
इसके विपरीत अगर टीम इंडिया 246 रन बनाने में नाकाम रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया के पास कम से कम 200 रनों की बढ़त रहने वाली है और टीम इंडिया 200 रन से ज्यादा बनाने के बाद ही मेजबान टीम से बढ़त बनाना शुरू कर पाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी पारी खेलेगी और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को खत्म करने के लक्ष्य के साथ मैदान में कदम रखेगी। हालांकि इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है की बारिश अब खेल में ज्यादा बाधा न डालें।
फॉलोऑन के फायदे और नुकसान
- फॉलोऑन देने से पहली पारी वाली टीम के मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि वह विपक्षी टीम को दो बार जल्दी आउट करने की कोशिश कर सकती है।
- गेंदबाजों को आराम करने का समय मिल जाता है।
- फॉलोऑन देने पर कभी-कभी विपक्षी टीम वापसी करने में सफल रहती है। जिसके चलते फॉलोऑन देने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ता है।
- अगर दूसरी पारी में खेल रही टीम का प्रदर्शन मौसम खराब होने या बारिश की वजह से खराब रहा था, तो फॉलोऑन देना जोखिम भरा साबित होता है।