बॉलीवुड कभी भारतीय सिनेमा का बादशाह हुआ करता था, लेकिन अब इसका सुनहरा दौर तेजी से खत्म होता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में हिंदी फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के एकदम विपरीत रहा है। दर्शकों की पसंद तेजी से बदल रही है, कमजोर स्क्रिप्ट, घिसी-पिटी कहानियाँ, और बार-बार वही चेहरे देख दर्शक बॉलीवुड से दूर भाग रहे हैं।
बॉलीवुड की फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं?
पिछले 5 सालों में बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन औसतन कमजोर रहा है। जहाँ पहले हर साल कई फिल्में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर होती थीं, वहीं अब फ्लॉप फिल्मों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। 2022 में लगभग 80% फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। 2023 में भी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं थी। कुछ बड़ी फिल्में जैसे पठान, जवान, और गदर 2 हिट रहीं, लेकिन ज्यादातर फिल्में औसत कमाई तक नहीं पहुँच पाईं। वहीं, साउथ सिनेमा की RRR, पुष्पा, KGF 2 जैसी फिल्मों ने पूरे भारत में धूम मचाई। यानि साल दर साल बॉलीवुड फिल्मों की सफलता दर घट रही है.
बॉलीवुड – क्वालिटी से ज्यादा क्वांटिटी पर फोकस
बॉलीवुड में अब क्वालिटी से ज्यादा फिल्मों की संख्या पर जोर दिया जा रहा है। हर साल बॉलीवुड से करीब 500 से भी ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही दर्शकों के दिल में जगह बना पाती हैं। दूसरी तरफ, साउथ सिनेमा में कम लेकिन बेहतर फिल्में बनाई जा रही हैं। KGF, RRR, और पुष्पा जैसी फिल्मों में जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स, दमदार कहानी, और बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है। यही वजह है कि दर्शकों का रुझान बॉलीवुड से हटकर साउथ इंडस्ट्री की तरफ बढ़ रहा है।
बार-बार एक जैसी कहानी और वही कलाकार
बॉलीवुड में स्क्रिप्ट पर कम ध्यान दिया जाता है। बार-बार एक जैसी लव स्टोरी, एक्शन, और फैमिली ड्रामा फिल्मों को दर्शक अब नकारने लगे हैं। वहीं, नेपोटिज्म के चलते हैं नए और प्रतिभाशाली कलाकारों को कम मौके मिलते हैं। बड़े प्रोडक्शन हाउस सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करने में लगे रहते हैं, जिससे इंडस्ट्री में नयेपन की कमी हो गई है।
रीमेक फिल्मों पर काम करना
बॉलीवुड में नयापन की कमी है, और यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की रीमेक बनाना आम हो गया है। ‘लवयापा’ (तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की हिंदी रीमेक) और देवा (मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ की रीमेक) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। दर्शक अब ओरिजिनल कंटेंट देखना चाहते हैं, इसलिए रीमेक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। बॉलीवुड फिल्में न चलने का एक यह भी बड़ा कारण है.