Xiaomi SU 7 Electric Car भारत में होगी लांच सिंगल चार्ज में देती है 800KM की तगड़ी रेंज.

Xiaomi SU 7 Electric Car: चीन की पॉपुलर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जिसने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की घोषणा की है। जो फिलहाल केवल चाइना में ही लॉन्च हुई हैं। जिसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कार से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi SU 7 Electric Car

Xiaomi कि इस आगामी इलेक्ट्रिक कार का नाम Xiaomi SU 7 है। जिसकी घोषणा की बात से ही इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी। किसको भारत में 10th एनिवर्सरी के मौके पर शोकेस किया जाएगा।

यह शानदार प्रीमियम लग्जरी कार कस्टमर को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसके चीन में लगभग 70,00 यूनिट्स के आर्डर मिल चुके हैं। शानदार फीचर्स और तगड़ी रेंज वाली यह कार काफी ज्यादा आकर्षक लगती है, इसके फीचर्स की जानकारी नीचे दी गई है।

यह फुली डिजाइन इलेक्ट्रिक कार 73.6kWh और 101 kWh के दो बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। जो की लगभग 673 हॉर्स पावर और 838Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। शानदार प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त इंटीरियर वाली यह कार काफी तेज स्पीड देने की क्षमता रखती है।

Xiaomi SU 7 EV Car Top And High Speed

इस कार की टॉप स्पीड लगभग 265 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। जो मात्र 2.78 सेकंड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकि 10.67 सेकंड्स में यह 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।

Xiaomi SU 7 Electric Car Range

Xiaomi SU 7 Electric Car
Image: Xiaomi SU 7 Ev Car | Source: Xiaomi

यह कार दो बैटरी बैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराई जाएगी जिसके आधार पर इसकी रेंज भी अलग-अलग है। यह कार 73.6 kWh बैटरी पैक वेरिएंट में लगभग 535 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देती है। जबकि दूसरे वेरिएंट 101 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में अधिकतम 800 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देने की क्षमता रखती है।

Xiaomi SU 7 Launch Date

श्याओमी की यह दमदार इलेक्ट्रिक कार चीन में लॉन्च की जा चुकी है। जहां से कार को जबरदस्त रेस्पॉन्ड मिल रहा है। इसके लगभग 70,000 यूनिट्स की एडवांस बुकिंग कर ली गई है। जिनकी डिलीवरी मार्च 2024 तक शुरू होगी। इसके बाद कंपनी ने भारत में भी इस कर को लॉन्च करने का फैसला किया है। यह जल्द ही भारत में नजर आने वाली है।

कितनी होगी भारत में कीमत 

Xiaomi SU 7 Electric Car
Image: Xiaomi SU 7 Ev Car | Source: Official Site

भारत में इस कार की कीमत कितनी होगी, इसको लेकर कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार के ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक यह कार भारत में लगभग 40 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।

मार्केट में कार की हाइप 

चीन में कार के लॉन्च होते ही जबरदस्त ऑर्डर मिलने की खबर से मार्केट में खलबली मच गई है। कार की लगभग 70,000 यूनिट की बुकिंग ने हर किसी का ध्यान इसकी ओर खींचा है। जिसने इसकी मार्केटिंग में भी बड़ा रोल निभाया है। ओवरऑल मार्केट और न्यूज़ मीडिया में कार को लेकर काफ़ी पॉजिटिव चर्चा है।

कार Xiaomi SU 7 
टाइप Electric car 
बैटरी 63.6 kwh/ 101 kwh 
टॉर्क 838Nm 
हॉर्स पावर 673HP 
टॉप स्पीड 265kmph 
प्राइस 40L (expected)
अनुमानित लॉन्च डेट 2024 अंत तक 
Xiaomi SU 7 Electric Car Overview

इन दमदार कारों को देगी टक्कर

श्याओमी की यह दमदार कार इंडियन ऑटो मार्केट में लांच होने के बाद कई टॉप क्लास कार को सीधे तौर पर टक्कर देगी। जिनमें BYD, Kona Electric, ZS EV, Citroen eC3 और Porsche Taycan जैसी कई बेहतरीन कार्स का नाम शामिल है।

निष्कर्ष: इस लेख में Xiaomi कंपनी की हाल ही में भारत में लॉन्च होने जा रही है Xiaomi SU 7 Electric Car की जानकारी दी गई है। जिसमें कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस कीमत, टॉप स्पीड और बैटरी जैसी कई प्रकार की जानकारी का विस्तार से विवरण उपलब्ध कराया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment